अगर आपने अभी तक अपने रिटायरमेंट के लिए कोई योजना नहीं बनाई है, क्योंकि आपको लगता है कि आप भारी प्रीमियम का भुगतान नहीं कर सकते हैं, तो अटल पेंशन योजना (APY) आपके लिए है. सरकार की यह योजना पेंशन की गारंटी देती है. आप अपनी उम्र और पेंशन राशि के हिसाब से पेंशन योजना का प्रीमियम चुन सकते हैं. इस साल अगस्त 2021 तक अटल पेंशन योजना (APY) के तहत 3.30 करोड़ लोगों ने अकाउंट खोले हैं. सिर्फ 248 रुपये महीने देकर, एक 20 साल का व्यक्ति भी 60 साल की उम्र के बाद 5000 रुपये की आजीवन पेंशन ले सकता है.
अटल पेंशन योजना की योग्यता को समझने और इसमें कैसे करना होगा, कितना देना होगा योगदान, यह जानने के लिए पूरा वीडियो देखें..