मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला ऐप व्हाट्सएप एक बार फिर नया फीचर लेकर आ रहा है. व्हाट्सएप एक ऐसे बड़े फीचर पर काम कर रहा है जिससे मीडिया और फाइल भेजने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी. यानी आप ऑफलाइन या बिना इंटरनेट के फोटोज और फाइल्स भेज सकेंगे. व्हाट्सएप के फीचर्स को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने WhatsApp के इस नए फीचर्स को लेकर जानकारी दी है.
सिक्योर्ड होगी शेयरिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फीचर के रिलीज होने के बाद व्हाट्सएप यूजर्स के लिए पहले से ज्यादा इंटरेस्टिंग हो जाएगा. यूजर्स फोटो, वीडियो, म्यूजिक और डॉक्यूमेंट को ऑफलाइन भी शेयर कर सकेंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि बिना इंटरनेट शेयर की जाने वाली फाइल भी एंक्रिप्टेड और सिक्योर होंगी. यानी नया फीचर यूजर्स की प्रइवेसी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है. नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है.
कैसे काम करेगा नया फीचर?
व्हाट्सएप के इस आने वाले फीचर की बीटा टेस्टिंग हो रही है. रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp में आने वाला यह फीचर काफी हद तक एपल के एयरड्रॉप, ShareIT और गूगल के क्विक शेयर की तरह काम करेगा. इस टेक्निक में सेलुलर इंटरनेट और वाई-फाई कनेक्शन के बिना फाइल शेयर की जाती हैं. ये ऐप्स ब्लूटुथ के जरिए आसपास की दो डिवाइस को आपस में जोड़ते हैं और फाइल्स शेयर करते हैं. यानी इस नए फीचर में आप अपने आसपास एक तय दूरी के अंदर ही किसी को फाइल्स या फोटोज भेज सकेंगे. इस नए फीचर में यह सुविधा नहीं होगी कि आप दूर बैठे किसी शख्स को WhatsApp के इस नए फीचर के जरिए बिना इंटरनेट मैसेज भेज सकें.
कैसे यूज कर सकेंगे नया फीचर?
व्हाट्सएप के नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको व्हाट्सएप को अपनी फोटो गैलरी का एक्सेस भी देना होगा. इतना ही नहीं, आपको इसके लिए अपने करंट लोकेशन की भी परमिशन देनी होगी. हालांकि, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस नए फीचर में यूजर्स के पर्सनल डेटा की सुरक्षा का पूरी तरह से ख्याल रखा गया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।