अगस्त महीने की शुरुआत होते ही आम लोगों को तगड़ा झटका लगा है. एक तरफ जहां कॉमर्शियल गैस की कीमत में साढ़े आठ रुपए का इजाफा किया गया है. वहीं हवाई ईंधन के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं, जिससे हवाई सफर महंगा हो जाएगा. इससे आपकी जेब पर ज्यादा बोझ पड़ेगा. तेल कंपनियों ने यह निर्णय हर महीने की पहली तारीख को ईंधन की कीमत पर होने वाली समीक्षा बैठक में लिया.
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) की ओर से लिए गए नए फैसले के तहत अब 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर दिल्ली में 1646 रुपए से बढ़कर 1652.50 रुपए हो गया है. वहीं कोलकाता में इसके दाम 1764.50 रुपए, मुंबई में 1605 रुपए और चेन्नई में 1817 रुपए हो गए है. हालांकि तेल कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 803 रुपए, कोलकाता में 829 रुपए, मुंबई में 802.50 रुपए और चेन्नई में 818.50 रुपए पर है. बता दें एक जून 2023 से दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी. 30 अगस्त 2023 को तेल कंपनियों ने इसमें 200 रुपए की बड़ी कटौती की घोषणा की थी, जिससे सिलेंडर की कीमत घटकर 903 रुपए हो गई.
हवाई ईंधन भी हुआ महंगा
जेट ईंधन (ATF) की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है, जो 1 अगस्त 2024 से लागू की गई हैं. अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों को देखते हुए विमान ईंधन (ATF) की कीमत में 1 अगस्त से करीब दो प्रतिशत की वृद्धि की गई है. सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में विमानन टरबाइन ईंधन की कीमत 1,827.34 रुपए प्रति किलोलीटर या 1.9 प्रतिशत बढ़ाकर 97,975.72 रुपए प्रति किलोलीटर कर दी गई है. संशोधन के बाद घरेलू एयरलाइनों के लिए जेट ईंधन की कीमतें दिल्ली में 97,975.72 रुपए प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 1,00,520.88 रुपए प्रति किलोलीटर, मुंबई में 91,650.34 रुपए प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 1,01,632.08 रुपए प्रति किलोलीटर होंगी. इससे हवाई किराये में इजाफा होगा.