जिस तरह गाड़ी लेते समय आप उसका इंश्योरेंस खरीदते हैं, ठीक वैसे ही घर के लिए होम इंश्योरेंस लिया जाता है. ये आपके घर और उसमें रखी चीजों व संपत्ति को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए जरूरी होता है. घर के लिए बीमा कराने से प्राकृतिक आपदाओं, चोरी या अन्य किसी तरह के डैमेज से होने वाले वित्तीय नुकसान से बचा जा सकता है.
अधिकतर लोगों की घर सबसे महंगी संपत्ति होती है इसलिए बाढ़, चक्रवात, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं और मानवीय चूक से होने वाली घटनाओं के कारण नुकसान से बचने के लिए गृह बीमा खरीदना जरूरी होता है. खासतौर पर अगर आपने पहली बार घर खरीदा हो तब तो ये और जरूरी है, क्योंकि कई लोगों की इसमें जीवन भर की पूंजी लगी होती है. घर के लिए कैसा बीमा लेना चाहिए, इसे समझने के लिए कुछ बुनियादी बातों को जानना बेहद जरूरी है.
कौन-सा बीमा लेना चाहिए? होम इंश्योरेंस आमतौर पर दो तरह के होते हैं. पहला घर का बीमा और दूसरा सामान का बीमा. यानी भवन बीमा आपके घर की भौतिक संरचना को हुए नुकसान को कवर करता है जबकि सामान का बीमा घर के अंदर आपके व्यक्तिगत सामान को हुए नुकसान की भरपाई करता है. इसलिए आपको कौन सा बीमा लेना चाहिए ये आप अपनी जरूरतों को ध्यान में रखकर लें. बीमा लेते समय अपनी संपत्ति के मूल्य, पुनर्निर्माण की लागत और अपने व्यक्तिगत सामान की कीमत आदि को ध्यान में रखना चाहिए.
बीमा पॉलिसियों की तुलना करें कम रेट में सही कवरेज मिले इसके लिए अलग-अलग बीमा कंपनियों की पॉलिसियों की तुलना करें. आप ऐसे बीमा की तलाश करें जो प्राकृतिक आपदाओं, चोरी और अन्य अप्रत्याशित घटनाओं पर आपको फुल कवरेज मुहैया कराए. इससे घर या सामान को होने वाले नुकसान में आपको अलग से खर्च नहीं करना पड़ेगा.
ऐड ऑन कर सकते हैं शामिल अपनी आवश्यकताओं के आधार पर, आप होम इंश्योरेंस लेते समय अतिरिक्त कवरेज के विकल्पों को भी शामिल कर सकते हैं, जैसे- लायबिलिटी बीमा. ये आपकी संपत्ति से घर वालों या दूसरों को होने वाले नुकसान के लिए सुरक्षा देता है.
शर्तों को ध्यान से पढ़ें और समीक्षा करें बीमा पॉलिसी लेते समय उसके नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ें, जिससे आपको पता चल सके कि आपकी जो जरूरतें है वो बीमा में पूरी तरह से कवर हो रही हैं या नहीं. आगे कोई अतिरिक्त चार्ज तो नहीं देना होगा, वैगरह. इसके अलावा अपने बीमा पॉलिसी की नियमित रूप से समीक्षा जरूर करें. अगर आपने अपनी संपत्ति या व्यक्तिगत सामान में कोई बदलाव करते हैं तो उसे भी बीमा में आगे शामिल करें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।