कार खरीदने के लिए कहां मिल रहा है सस्‍ता कर्ज?

लोन लेने से पहले अवधि, रीपेमेंट, चार्जेज आदि की जानकारी जरूरी है

कार खरीदने के लिए कहां मिल रहा है सस्‍ता कर्ज?

अगर आप कार लोन लेने की सोच रहे हैं तो इसके लिए अप्‍लाई करने से पहले रिसर्च कर लें. यूं तो मार्केट में कई बैंक एवं वित्‍तीय संस्‍थाएं अलग-अलग ऑफर्स के साथ लोन की पेशकश करते हैं. मगर लोन लेने से पहले ये देख लें कि किस बैंक में आपको सबसे सस्‍ते ब्‍याज दर पर कर्ज मिलेगा. इसके अलावा लोन की अवधि, रीपेमेंट, चार्जेज आदि की जानकारी जरूरी है.

कितना ले सकते हैं लोन?

हर बैंक में लोन के नियम अलग-अलग है, इसलिए न्यूनतम राशि भी भिन्न होती है. जैसे- कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक कार के मूल्य का 90% तक लोन ले सकते हैं. वहीं एक्सिस बैंक में कार लोन की न्यूनतम राशि 75,000 रुपए से शुरू है. 1 लाख से ज्‍यादा का लोन लेने के लिए अपनी जरूरत और पात्रता, आय और रीपेमेंट क्षमता देख लें, इसी के आधार पर बैंक लोन की राशि तय करते हैं.

क्रेडिट स्‍कोर रखें दुरुस्‍त

कम क्रेडिट स्कोर से कम राशि का लोन मिल सकता है. इसलिए ये सुनिश्चित करें कि आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक हो, आमतौर पर इसे अच्‍छा माना जाता है. चूंकि ROI CIBIL व्यक्तिगत स्कोर से जुड़ा हुआ है इसलिए इसके आधार पर ब्‍याज अलग-अलग हो सकता है.

कार लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

कार लोन के लिए कुछ जरूरी दस्‍तावेज होने चाहिए. इनमें वैध पहचान प्रमाण जैसे- पैन कार्ड/आधार कार्ड/पासपोर्ट/वोटर आईडी आदि की कॉपी लगा सकते हैं. इसके अलावा पता प्रमाण में उपयोगिता बिल/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट आदि दे सकते हैं. वहीं आय प्रमाण के लिए वर्तमान वेतन स्लिप/नवीनतम फॉर्म 16/वर्तमान आईटीआर) देना होगा. इसके अलावा पिछले 6 महीने का वर्तमान बैंक विवरण देना होगा.

यहां देखें विभिन्‍न बैंकों की कार लोन पर ब्‍याज दरें

एसबीआई में 5 साल की अवधि के लिए 5 लाख के लोन पर 8.65-9.75% का ब्‍याज लगेगा.
आईसीआईसीआई में 5 साल की अवधि के लिए 5 लाख के लोन पर 8.95% से ब्‍याज की शुरुआत होगी.
एचडीएफसी बैंक में 5 साल की अवधि के लिए 5 लाख के लोन पर 8.75 % से ब्‍याज की शुरुआत होगी.
पंजाब नेशनल बैंक में 5 साल की अवधि के लिए 5 लाख के लोन पर 8.75 – 9.60% का ब्‍याज लगेगा.
केनरा बैंक में 5 साल की अवधि के लिए 5 लाख के लोन पर 8.80 – 11.95 % का ब्‍याज लगेगा. सभी बैंकों की प्रोसेसिंग फीस अलग-अलग हो सकती है.

Published - October 13, 2023, 05:56 IST