बदलने वाला है Whatsapp, आने वाले हैं ये 12 नए फीचर

इन फ़ीचर्स के आने पर ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स का रिस्पांस मिलेगा और यूज़र एक्सपीरियंस बेहतर होगा

बदलने वाला है Whatsapp, आने वाले हैं ये 12 नए फीचर

फोटो साभार: News9

फोटो साभार: News9

व्हाट्सऐप (WhatsApp) एंड्रॉयड पर एक ब्रॉडकास्ट चैनल कन्वर्सेशन पर काम कर रहा है. इसमें 12 नए फीचर्स मिलेंगे. वॉट्सऐप के अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WAbetainfo के मुताबिक ब्रॉडकास्ट चैनल पर ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स का रिस्पांस मिलेगा और यूज़र एक्सपीरियंस बेहतर होगा. इन फ़ीचर्स में कन्वर्सेशन में फुल चौड़ाई वाला मैसेजिंग इंटरफस, वेरिफ़िकेशन स्टेटस, फॉलोअर्स की संख्या, म्यूट नोटिफ़िकेशन बटन, हैंडल, असली फ़ॉलोअर्स की संख्या, शॉर्टकट, चैनल डिस्क्रिप्शन, म्यूट नोटिफिकेशन टॉगल, विजिबिलिटी स्टेटस, प्राइवेसी और रिपोर्टिंग शामिल हैं.

ग्रुप चलाने में एडमिन को होगी सहूलियत
वॉट्सऐप एंड्रॉइड पर आगामी इन फ़ीचर में ग्रुप एडमिन को ऐसे टूल्स मिलेंगे जिससे वो ग्रुप को बेहतर ढंग से ऑपरेट कर पाएंगे. इसमें ग्रुप में जुड़े लोग ग्रुप एडमिन को किसी भी मैसेज की रिपोर्ट कर सकेंगे. अगर किसी एडमिन को लगता है कि कोई मैसेज ठीक नहीं है या ग्रुप के नियमों का उल्लंघन करता है और कोई मेंबर इसकी रिपोर्ट करता है तो वह ग्रुप में इसे डिलीट कर सकेगा.

ब्रॉडकास्ट चैनल में होंगे ये फ़ीचर
टेलीग्राम की तरह ब्राडकास्ट चैनल होंगे. चैनल को पब्लिक सेट किया जा सकता है, जिससे कोई भी इसे सर्च कर पाएगा. लोग इन्हें बिना इन्वाइट के फॉलो कर पाएंगे. चैनल को आसानी से वेरिफाइड किया जा सकेगा. इन पर फोलोअर्स की संख्या दिखाई देगी. इनके आगे हरे रंगा का चेक मार्क दिखाई देगा जो बताएगा कि कोई चैनल वेरिफ़ाइड है. हालांकि वेरिफ़िकेशन के लिए क्या शर्तें होंगी इस बारे में कोई ख़ुलासा नहीं किया गया है. चैनल का एक हैंडल होगा और नाम के नीचे उसके फ़ॉलोअर्स की संख्या दिखाई देगी. साथ ही चैनल में एक डिस्क्रिप्शन भी जोड़ने का विकल्प होगा जो उस चैनल के बारे में जानकारी देगा. यूज़र्स चाहें तो चैनल पर आने वाले कॉन्टेंट और मैसेज के Mute Notification का विकल्प भी चुन पाएंगे.

बता दें फ़िलहाल व्हाट्सऐप इन फ़ीचर्स को शुरू करने पर काम कर रहा है. हालांकि ये कब तक आएंगे इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है. एक बार व्हाट्सऐप की ओर से इनके रोलआउट होने की जैसे ही अधिकारिक सूचना आएगी वैसे ही यूज़र्स को अपडेट दिया जाएगा और लोग ऐप को अपडेट कर इन नए फ़ीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे.

Published - May 17, 2023, 08:00 IST