यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए मेटा हर बार नए फीचर लेकर आ रही है. इस बार भी मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इसमें शामिल किए गए नए सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे व्हाट्सऐप के नए इवेंट फीचर के जरिए लोग एक पूरे कार्यक्रम की प्लानिंग आसानी से कर सकते हैं. इतना ही नहीं इवेंट की सूचना देने से लेकर उस पर फीडबैक देने आदि की सुविधा भी मिलेगी.
व्हाट्सऐप के नए फीचर से सदस्य अब शादी, बर्थडे पार्टी या ऐसे किसी इवेंट की प्लानिंग कर सकते हैं. जिसमें दूसरे लोग अपना फीडबैक दे सकते हैं. इस कम्युनिटी इवेंट प्लानिंग के विकल्पसे बहुत सारे लोग एक साथ ऑनलाइन आकर प्रतिक्रियाएं दे सकते हैं. इवेंट की सूचना सदस्यों को ईमेल के जरिए भी मिलेगी.
हां या ना में दे सकते हैं जवाब
वॉट्सऐप के नए इवेंट फीचर में आपको किस दिन कहां जाना है इसकी तैयारी कर सकते हैं. जो लोग इसमें शामिल होना चाहते हैं वो हां या ना के जरिए जवाब दे सकते हैं. जिन्होंने Yes किया है, उन्हें समय-समय पर रिमाइंडर भेजा जाएगा, जिससे वो ट्रिप की टाइमिंग या डेट भूलें. प्लान में कितने लोग शामिल होंगे, इसकी भी जानकारी मिलती रहेगी.
कोई भी क्रिएट कर सकता हैं इवेंट
ग्रुप में अब कोई भी इवेंट क्रिएट कर सकता है. साथ ही बाकी मेंबर्स इसका रिप्लाई भी दे पाएंगे. इससे सभी को पता चलेगा कि कौन इवेंट का हिस्सा होगा और कौन नहीं. इस फीचर को टाी वॉट्सऐप कम्यूनिटीज के लिए रोल आउट कर दिया गया है. आने वाले दिनों में इसे वॉट्सऐप ग्रुप के लिए शुरू कर दिया जाएगा. दिलस्प बात यह है कि इवेंट की तारीख करीब आते ही ऑटोमेटिक नोटिफिकेशन भेजे जाएंगे.