इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) अब एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिससे चैट में डिस्प्ले प्रोफाइल के साथ उसकी इन्फो (WhatsApp New Feature) भी दिखाई देगी. प्रोफाइल की डिटेल्स तब भी दिखाई देगी जब यूजर ऑफलाइन होगा. WABetaInfo ने इसकी जानकरी दी है.
WABetaInfo ने X (पहले ट्विटर) पर जानकारी दी है कि एंड्रॉयड के वॉट्सऐप बीटा 2.23.25.11 अपडेट में एक खास फीचर है, जिसमें चैट खोलने पर प्रोफाइल फोटो के साथ यूज़र की जानकारी भी मिलेगी. WB ने इस फीचर से संबंधित स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें दिख रहा है कि चैट ओपन करने पर जहां प्रोफाइल फोटो बनी हुई है, वहीं पर नाम के नीचे उसका स्टेटस भी नजर आ रहा है. ये बीटा अपडेट गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
वॉट्सऐप का नया फीचर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और इसके रिलीज को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है. WABetaInfo ने हाल में ये भी जानकारी दी थी कि वॉट्सऐप अपने आईफोन यूज़र को अकाउंट लॉगइन करने का एक अडिशनल तरीका दे रहा है. इस नए तरीके में अब आईफोन यूज़र्स ईमेल के ज़रिए भी अकाउंट को लॉगइन कर सकते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर किसी आईफोन यूज़र को SMS के ज़रिए 6 डिजिट कोड मिलने में किसी तरह की कोई समस्या आती है तो वह ईमेल के ज़रिए कोड पा कर लॉगइन कर सकते हैं. वॉट्सऐप ने अपने ऐप स्टोर में 23.24.70 रिलीज़ कर दिया है.
सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप
दरअसल, वॉट्सऐप मैसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ऐप है. वॉट्सऐप एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप , जिसमें यूज़र्स को कई तरह के खास फीचर मिल जाते हैं. वॉट्सऐप के ज़रिए अब मीलों दूर बैठे लोगों के साथ भी कनेक्ट होने में समय नहीं लगता है. इसी बीच कंपनी लगातार कई अलग-अलग तरह के नए फीचर लाने की तयारी में लगा रहता है.