मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने बुधवार को नई सुविधाओं की घोषणा की है. अब आप व्हाट्सऐप में चैटिंग के अलावा ऑनलाइन भुगतान का भी लाभ ले सकेंगे. इसके लिए व्हाट्सऐप ने Razorpay और PayU के साथ साझेदारी की है. व्हाट्सएप ने भारतीय उपयोगकर्ताओं को ऐप के माध्यम से खरीदारी करने की सुविधा दी है. यूजर्स कार्ड, यूपीआई व अन्य माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे.
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का कहना है कि भारतीय उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए ऐसा किया गया है. कंपनी ने सीधे चैट में खरीदारी करना आसान बना दिया है. कंपनी ने इस बारे में अपडेट देते हुए लिखा, “आज से, भारत में लोग अपने कार्ट में आइटम जोड़ सकते हैं और सभी समर्थित यूपीआई ऐप्स, डेबिट और क्रेडिट कार्ड और अन्य पसंदीदा प्लेटफॉर्म का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं.”
भुगतान सेवा के अलावा व्हाट्सऐप ने फ्लो भी पेश किया, जो ट्रेन की सीट चुनने, खाने का ऑर्डर देने या चैट विंडो को छोड़े बिना अपॉइंटमेंट बुक करने जैसी सेवाएं भी देता है. व्हाट्सएप ने का कहना है कि फ्लो के जरिए विविधता दे पाएंगे. साथ ही ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान करने में सक्षम होंगे जो विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने में मददक करेंगे. ये सुविधा अगले कुछ हफ्तों में शुरू की जाएगी.
इसके अलावा व्हाट्सएप ने बिजनेस के लिए मेटा वेरिफाइड भी शुरू किया है. अपग्रेडेट खाता समर्थन और व्यक्तिगत सुरक्षा का लाभ उठाने के लिए मेटा वेरिफाइड बैज के लिए साइन अप कर सकते हैं. ये अतिरिक्त प्रीमियम सुविधाओं के साथ आएगा, जिसमें एक कस्टम व्हाट्सएप पेज बना सकते हैं. इसे वेब सर्च के माध्यम से आसानी से खोजा जा सकता है. ये मल्टी-डिवाइस फीचर वाला है, इसमें कई कर्मचारी ग्राहकों को जवाब दे सकते हैं. कंपनी भविष्य में व्हाट्सऐप बिजनेस प्लेटफॉर्म पर व्यवसायों के लिए इसे पेश करने से पहले छोटे व्यवसायों के साथ जल्द ही मेटा वेरिफाइड का परीक्षण शुरू करेंगी.