विदेश में खर्चों के लिए अगर आप करेंसी के झंझट से बचना चाहते हैं तो आप फॉरेक्स कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं? फॉरेक्स कार्ड एक तरह के प्रीपेड ‘ट्रैवल कार्ड होता है. इसमें आप अपनी पसंद की फॉरेन करेंसी डलवा सकते हैं. अगर कोई फ्रांस जा रहा है, तो वह इस कार्ड में यूरो डाल सकते हैं. इसी तरह अगर कोई सिंगापुर जा रहा है तो अपने खर्च का सिंगापुर डॉलर में भुगतान करने के लिए फोरेक्स कार्ड का इस्तेमाल क्रेडिट या डेबिट कार्ड की तरह कर पाएंगें. विदेश में एटीएम से सीधे लोकल करेंसी यानी सिंगापुर डॉलर निकाला भी जा सकेगा.
Paisabazaar.com के Associate Director और Head of Credit Cards, सचिन वासुदेव कहते हैं कि विदेश यात्रा करते समय आप या तो फॉरेन करेंसी का इस्तेमाल कर सकते हैं या इंटरनेशनल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फोरेक्स कार्ड्स का इस्तेमाल कर फॉरेन करेंसी में डायरेक्ट पेमेंट कर सकते हैं. सभी उपलब्ध विकल्पों में फॉरेक्स कार्ड्स ज्यादा कारगर हैं क्योंकि ये विदेशों में खर्च को कवर करने के लिए टेलर मेड होते हैं यानी इनका मुख्य काम इस तरह के खर्चों को कवर करना होता है.
फॉरेक्स कार्ड के दूसरे फायदे गिनाएं तो ये कार्ड नकदी की तुलना में सेफ हैं, इनका इस्तेमाल करना आसान है और ये सस्ते भी पड़ते हैं. इन कार्ड से सभी प्रमुख फॉरेन करेंसी में ट्रांजैक्शन किया जा सकता है. ये कार्ड दुनिया भर में इस्तेमाल किए जाते हैं और ये आपको फॉरेन एक्सचेंज रेट में होने वाले उतार-चढ़ाव से बचाता है. इन कार्ड में एक साथ कई करेंसी लोड की जा सकती है.
ICICI Bank Forex Prepaid Card, HDFC Bank ForexPlus card, YES Bank Multi-Currency Travel Card कुछ प्रमुख फोरेक्स कार्ड हैं.
लेकिन फॉरेक्स कार्ड लेने से पहले ये देख लें कि उसमें कुछ जरूरी फीचर हैं या नहीं.. ये फीचर क्या हैं, चलिए जानते हैं.
सबसे पहले देखें कि कार्ड में ऑनलाइन रिलोड करने की सुविधा है या नहीं. ये सुविधा होनी जरूरी है ताकि आप अपनेे बैंक खाते से सीधे कार्ड में पैसे ट्रांसफर कर सकें. ये सुविधा तब और काम आती है जब आप विदेश में हैं और अचानक से आपके पैसे खत्म हो गए, आपके पास बैंक ब्रांच जाने का या फंड ट्रांसफर का इंतजार करने का समय नहीं है.
दूसरी बात, बैंक या कार्ड प्रोवाइडर की साइट पर लिस्टेड एक्सचेंज रेट्स पर ध्यान दें और जो कार्ड सबसे अफोर्डेबल लगे, वही लें. एक्सचेंज रेट्स में कुछ अंतर हो सकता है.. तो अपने लिए वो कार्ड चुनें जिसके एक्सचेंज रेट्स सबसे किफायती हैं.
तीसरी बात, मल्टी करेंसी एडवांटेज से जुड़ी है.. फॉरेक्स कार्ड में आप एक से ज्यादा करेंसी डाल सकते हैं.. ये सुविधा तब और काम आती है जब आप अपने ट्रिप के दौरान कई देश जाने की प्लानिंग कर रहे होते हैं. इसलिए ऐसा फॉरेक्स कार्ड ले जो उन सभी देशों की करेंसी लोड करने की सुविधा आपको देता हो जहां आप ट्रैवल करने जा रहे हैं.
एक और बात जिसपर आपको ध्यान देना है वो ये कि ईवीएम चिप वाला कार्ड ही लें. मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड में कार्ड स्किमिंग का खतरा रहता है, इससे हैकर्स कार्ड को क्लोन कर सकते हैं और दुरुपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा टैंपर्ड एटीएम या प्वाइंट ऑफ सेल मशीन भी आपके कार्ड की जानकारी स्टोर कर सकती है. इसलिए ईवीएम चिप एनेबल्ड कार्ड लेना चाहिए क्योंकि वे ज्यादा सिक्योर हैं.
आखिरी बात ये कि कई बैंक अपने फॉरेक्स कार्ड पर खास बेनिफिट, डिस्काउंट, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, प्रोसेसिंग फीस में डिस्काउंट, एयरपोर्ट ट्रांसफर पर कन्सेशन आदि देते हैं. इसलिए कार्ड चुनते समय देख लें कि उसमें इस तरह के एडिशनल बेनेफिट मिल रहे हैं या नहीं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।