भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने बुधवार को कहा कि अक्टूबर में एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से 17.16 लाख करोड़ रुपए के 11 अरब से अधिक लेनदेन हुए. इसमें कहा गया कि अक्टूबर में 17.16 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन त्योहारी सीजन के कारण हुआ है. एनपीसीआई के अनुसार मात्रा के संदर्भ में लेनदेन की संख्या सितंबर के 10.56 अरब से आठ फीसद बढ़कर रिकॉर्ड 11.41 अरब हो गई.
एनपीसीआई भारत में सभी खुदरा भुगतान प्रणालियों का मूल संगठन है. यूपीआई का उपयोग मोबाइल उपकरणों के माध्यम से किसी भी समय तत्काल धन हस्तांतरण के लिए किया जाता है.
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल नेटवर्किंग मंच एक्स पर लिखा कि अक्टूबर में लगभग 11 अरब यूपीआई लेनदेन हुए. बता दें कि लोग मोबाइल से यूपीआई के माध्यम से निर्बाध रूप से लेनदेन कर रहे हैं.
Published - November 2, 2023, 12:13 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।