Google Pay से जुड़ा RuPay क्रेडिट कार्ड

UPI के जरिए आसानी से कर सकेंगे भुगतान

Google Pay से जुड़ा RuPay क्रेडिट कार्ड

गूगल पे (Google Pay) का इस्तेमाल करने वालों को अब UPI से भुगतान करने का एक और विकल्प मिल गया है. अब गूगल पे यूज़र्स अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को ऐप से लिंक कर UPI भुगतान कर पाएंगे. गूगल पे ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ इसे लेकर समझौता किया है. अभी तक यह UPI भुगतान केवल डेबिट कार्ड से ही किया जा सकता था लेकिन अब RuPay क्रेडिट कार्ड से लोग ऑनलाइन या ऑफ़लाइन मर्चेंट को आसानी UPI से भुगतान कर पाएंगे.

कैसे लिंक करें अपना RuPay क्रेडिट कार्ड?
गूगल पे ऐप पर अपने Rupay क्रेडिट कार्ड लिंक करने का तरीका बेहद आसान है. इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल पे ऐप खोलना है. इसके बाद दाएं कोने में दिख रहे प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करना होगा. यहां आपको आपके बैंक अकाउंट डिटेल वाले ऑप्शन के बगल में ही स्क्रीन पर ही RuPay क्रेडिट कार्ड को लिंक करने का ऑप्शन दिखाई दे जाएगा. यहां क्लिक करने के बाद आपको उस बैंक का विकल्प चुनना होगा जिसका क्रेडिट कार्ड है. आपका फ़ोन नंबर बैंक से जुड़ा होगा तो अगले स्टेप में आपको अपने आप ही आपका मास्क्ड क्रेडिट कार्ड दिख जाएगा. अब आप UPI पिन बना सकते हैं. इसके लिए यहां आपको क्रेडिट कार्ड के आख़िरी 6 डिजिट को दर्ज करने होंगे. फिर कार्ड की एक्सपायरी डेट और पिन नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद एक ओटोपी वेरिफ़िकेशन होगा और आपका Rupay क्रेडिट कार्ड लिंक हो जाएगा. अब आप आसानी से कहीं भी पेमेंट कर सकेंगे.

कहां कर सकेंगे भुगतान?
यह सुविधा Visa, Mastercard डिजिटल कार्ड के लिए नहीं हैं. अगर आपके पास भारत का अपना डिजिटल पेमेंट कार्ड Rupay का क्रेडिट कार्ड है तभी ये संभव होगा. अभी तक, यह सुविधा एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के RuPay क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध है. आगे इसे और बैंक भी शुरू करेंगे. याद रहे इससे आप सिर्फ़ किसी मर्चेंट को ही यानी P2M भुगतान कर सकते हैं . अगर आप किसी व्यक्ति को इस तरह से पैसे भेजना चाहेंगे तो ऐसा नहीं किया जा सकेगा.

Published - May 24, 2023, 03:52 IST