फ्रांस ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को बतौर भुगतान प्रणाली स्वीकार कर लिया है. ऐसे में आप घर बैठे यूपीआई के जरिए एफिल टॉवर की टिकट खरीद सकेंगे. लायरा और एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने इसकी घोषणा की. इसी के साथ फ्रांस यूपीआई स्वीकार करने वाला पहला यूरोपीय देश बन गया है. फ्रांस और एनपीसीआई के मुताबिक ई-कॉमर्स और सुरक्षित भुगतान के लिए यूपीआई को अपनाया गया है.
एनपीसीआई के सीईओ रितेश शुक्ला का कहना है कि एफिल टॉवर फ्रांस में यूपीआई भुगतान की पेशकश करने वाला पहला व्यापारी है. बाद में इसे पर्यटन और खुदरा क्षेत्र में अन्य व्यापारियों तक बढ़ाया जाएगा. हमारा लक्ष्य साझेदारी स्थापित करने और उपभोक्ताओं को सुविधाजनक और सुरक्षित सीमा पार भुगतान समाधान देना है. इस रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से इस लक्ष्य की ओर एक और कदम आगे बढ़ाया गया है.
लायरा फ्रांस के वाणिज्यिक निदेशक क्रिस्टोफ़ मैरिएट का कहना है कि यूरोप में यूपीआई लॉन्च करने के लिए भारत सरकार और एनआईपीएल का विश्वास पाना बहुत गर्व की बात है. हम 17 वर्षों से भारत में मौजूद हैं और यह साझेदारी इस विशाल देश के साथ हमारे सहयोग की ताकत की को दिखाता है. फ्रांसीसी और यूरोपीय पर्यटन पारिस्थितिकी तंत्र में खिलाड़ियों के लिए, यह साझेदारी एक बड़ी प्रगति और आने वाले नए व्यापार अवसरों के वादे का प्रतिनिधित्व करती है.
बता दें अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि यूपीआई भुगतान तंत्र मशहूर एफिल टॉवर से शुरू होगा. पेरिस में ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि भारत और फ्रांस इस दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं, ये बेहद खुशी की बात है.
पिछले साल फरवरी में भारत और सिंगापुर ने तुरंत ट्रांजैक्शन के लिए अपने डिजिटल भुगतान सिस्टम, UPI और PayNow को जोड़ा था. सिंगापुर में, इस रूट में काम करने के लिए UPI भुगतान के लिए PayNow शामिल होगा. सिंगापुर में UPI लेनदेन के लिए, DBS बैंक NPCI को विनिमय दर प्रदान कर रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।