LPG connections under Ujjwala Yojana: केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 लॉन्च कर दिया है. इस योजना के तहत अगले 3 वर्षों में सरकार महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन देने के लिए फंड जारी करने को मंजूरी दी है. इस स्कीम के तहत 75 लाख LPG के मुफ्त कनेक्शन और दिए जाएंगे.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट ब्रीफिंग करते हुए इसकी जानकारी दी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 9.60 करोड़ एलपीजी सिलेंडर वितरित किए जा चुके हैं और अन्य 75 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे ताकि अधिक गरीब और जरूरतमंद महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो सकें.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि उज्ज्वल योजना 2.0 के तहत तीन साल में 75 लाख एलपीजी कनेक्शन जारी किए जाएंगे, इस पर कुल 1,650 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. 75 लाख एलपीजी कनेक्शन जारी किए जाने के साथ उज्जवला योजना के तहत 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी जुड़ जाएंगे. बता दें कि पिछले महीने सरकार ने 75 लाख नए कनेक्शन का ऐलान किया था, जिसके फंड को अब कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है.सरकार ने बताया है कि यह राशि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों को जारी की जाएगी.
गौरतलब है कि उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई, 2016 में हुई थी. इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जाते हैं. पिछले महीने सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपए घटा दिए, जिसके बाद इसकी कीमत 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपए हो गई. इसका फायदा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिल रहा है. अनुराग ठाकुर ने रक्षाबंधन और ओणम के त्यौहार के मौके पर एलपीजी के दाम काम किये गए. इस बैठक में बैठक में ई- कोर्स को इस कैबिनेट में मंजूरी मिली है. साथ ही, ट्रैफिक चालान के लिए वर्चुअल की व्यवस्था की गई है.