पहली अप्रैल से टोयोटा और किया की कारें होंगी महंगी, इतने बढ़ेंगे दाम

टोयोटा किर्लोस्‍कर मोटर 1 अप्रैल 2024 से कारों की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है.

पहली अप्रैल से टोयोटा और किया की कारें होंगी महंगी, इतने बढ़ेंगे दाम

टोयोटा की कार खरीदने की योजना बना रहे लोगों को अब ज्‍यादा पैसे देने की तैयार करनी होगी. टोयोटा किर्लोस्‍कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) 1 अप्रैल 2024 से कारों की कीमतों में इजाफा (Car Price Hike) करने का फैसला किया है. कंपनी फिलहाल ग्‍लांजा, रुमियन, अर्बन क्रूजर हाईराइडर, इनोवा क्रिस्‍टा, इनोवा हाईक्रॉस, फॉर्च्‍यूनर, हाइलक्‍स, लीजेंड्री, कैमरी, वेलफायर और लैंडक्रूजर जैसे मॉडल्‍स भारत में बेच रही है.

1 फीसद बढ़ेंगे टोयोटा की कारों के दाम

अपने आधिकारिक बयान में टोयोटा किर्लोस्‍कर मोटर ने कहा है कि वह चुनिंदा मॉडल्‍स की कीमतें 1 फीसद बढ़ाने की योजना बना रही है. कंपनी का कहना है कि इनपुट कॉस्‍ट और परिचालन खर्चों में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

टोयोटा के किन मॉडल्‍स की बढ़ेंगी कीमतें

टोयोटा किर्लोस्‍कर मोटर ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि किन मॉडल्‍स के दाम में बढ़ोतरी की जाएगी. हालांकि, अनुमान किया जा रहा है कि फॉच्‍यूनर, हाइलक्‍स, इनोवा जैसे मॉडल्‍स की कीमतें बढ़ाई जा सकती हैं.

किआ के ये कार भी होंगे महंगे

किआ इंडिया ने पहले ही ये घोषणा की थी कि वह चुनिंदा मॉडल्‍स की कीमतों में 1 अप्रैल से इजाफा करेगी. किआ के जिन मॉडल्‍स की कीमतें बढ़ेंगी उनमें Kia Sonet, Kia Carens और Kia Seltos शामिल हैं. इनकी कीमतों में 3 फीसद तक की बढ़ोतरी की जाएगी.

Published - March 28, 2024, 04:43 IST