बंद हो रही हैं ये 3 स्पेशल एफडी, ऊंचे ब्याज का जल्द उठाएं फायदा

30 जून के बाद कई बैंक अपनी स्‍पेशल एफडी स्‍कीम बंद कर देंगी

  • Updated Date - June 17, 2023, 07:16 IST
बंद हो रही हैं ये 3 स्पेशल एफडी, ऊंचे ब्याज का जल्द उठाएं फायदा

FDs pic: tv9 bharatvarsh

FDs pic: tv9 bharatvarsh

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में मिलने वाले ब्‍याज में एक साल में काफी बढ़त देखने को मिली है. जिसके चलते कई बैंकों ने नियमित एफडी के अलावा स्‍पेशल एफडी स्‍कीम भी लॉन्‍च की थीं. इन योजनाओं में ज्‍यादा ब्‍याज मिल रहा है. सामान्‍य एफडी में जहां 6.50 से लेकर 6.75 फीसद तक ब्याज दिया जा रहा है, वहीं स्‍पेशल एफडी में 7.10% से लेकर 7.90% तक ब्‍याज मिल रहा है. मगर आरबीआई ने पिछली दो बार से रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं की है. माना जा रहा है कि आगे भी इसमें इजाफा नहीं होगा, इसलिए अगर आप हाई इंटरेस्‍ट वाली एफडी स्‍कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ ही दिन बचे हैं, क्‍योंकि 30 जून के बाद कई बैंक अपनी स्‍पेशल एफडी स्‍कीम बंद कर देंगी, तो कौन-सी हैं वो स्‍कीम आइए जानते हैं.

SBI अमृत कलश:
भारतीय स्टेट बैंक की ओर से “400 दिनों” की अमृत कलश नाम से स्‍पेशल एफडी स्‍कीम पेश की थी. ये एक विशेष अवधि योजना है. इसमें 7.10% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इसमें 7.60% का ब्याज दिया जा रहा है. अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ ही दिन बचे हैं, दरअसल यह योजना 30 जून, 2023 को खत्‍म हो जाएगी.

SBI वी केयर:
एसबीआई वीकेयर एफडी (SBI Wecare FD) भी एक विशेष योजना है जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई है. इस खास योजना के तहत, एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यह योजना भी 30 जून, 2023 को खत्‍म हो जाएगी.

IND शक्ति 400 दिन:
इंडियन बैंक ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए 400 दिनों की विशेष एफडी की शुरुआत की थी. यह एक विशेष रिटेल टर्म डिपॉजिट प्रोडक्‍ट है. इस विशेष एफडी में, सामान्‍य महिला जमाकर्ताओं को 7.15% ब्याज दिया जा रहा है, वहीं वरिष्ठ नागरिक महिलाओं को 7.65% की दर से ब्‍याज दिया जा रहा है, जबकि अति वरिष्ठ नागरिक महिलाओं को 7.90% की दर से ब्याज मुहैया कराया जा रहा है. यह योजना भी 30 जून तक ही वैलिड रहेगी.

Published - June 17, 2023, 07:16 IST