Sukanya Samriddhi Yojana News: अगर आप भी बेटी के पिता हैं और अपनी बेटी के सुरक्षित भविष्य के लिए सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो आप सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में निवेश कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने बेटियों के लिए इस योजना (Sukanya Samriddhi Yojana Latest Update) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत आप अपनी बेटी के जन्म के साथ ही मामूली निवेश कर आप अपनी बेटी को आसानी से 21 साल की उम्र में करोड़पति बना सकते हैं. आइये जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से.
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?
सुकन्या समृद्धि योजना आपकी बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक के खर्च में मदद करेगी. अगर आपकी बेटी 10 साल से कम आयु की है तो आप उसका अकाउंट (sukanya samriddhi Account) खुलवा सकते हैं. इसमें आप बेटी के 18 साल के होने के बाद आप इस योजना के तहत आधी रकम निकाल सकते हैं. और 21 साल पूरा होने पर पूरी रकम निकाल सकते हैं. यानी आप इसे अपनी बेटी के उच्च शिक्षा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
कैसे खुलवाएं अकाउंट?
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप डाकघर में अकाउंट आप खुलवा सकते हैं. इस स्कीम में आप 250 रुपए से लेकर 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं. इस खाते को खुलवाने के लिए आपके पास बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड होना अनिवार्य है. इसके साथ ही, बच्ची के माता-पिता का एड्रेस प्रूफ जैसे- आधार, पासपोर्ट या पैन कार्ड का होना जरूरी है. चुनिंदा बैंकों में भी सुकन्या खाता खोलने की सुविधा मिल रही है.
कितना मिल रहा ब्याज?
सरकार लघु बचत योजनाओं की ब्याज पर हर तीन महीने पर समीक्षा करती है. सरकार ने अप्रैल-जून तिमाही के लिए ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के लिए ब्याज में 40 बीपीएस प्वॉइंट की बढ़ोतरी हो चुकी है. पहले इस पर 7.60 फीसद की दर से ब्याज मिल रहा था जबकि अब 8 फीसद की दर से ब्याज मिल रहा है. यानी अब इस योजना में निवेश करने पर आपको पहले से ज्यादा मुनाफा होगा.