यूपी के हर गांव में फ्री होगी शुगर-बीपी की जांच

लोगों को अन्य बीमारियों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा

यूपी के हर गांव में फ्री होगी शुगर-बीपी की जांच

उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों राज्य की जनता के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए नई पहल की है. 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर यूपी के हर गांव में ब्लड प्रेशर (बीपी) और शुगर की फ्री में जांच की जाएगी. गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत ये जांच होगी. इसके साथ ही लोगों को अन्य बीमारियों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा. सरकार लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने के लिए ये कदम उठा रही है.

हर पंचायत में आयुष्मान सभा का आयोजन
उत्तर प्रदेश में गांधी जयंती पर आयोजित की जाने वाली आयुष्मान सभा में बीपी और शुगर की फ्री जांच के साथ ही लोगों को टीबी, कैंसर समेत अन्य बीमारियों को बारें में जागरूक भी किया जाएगा. इतना ही नहीं, इसमें लोगों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी. इस सभा के आयोजन से पहले गांव में प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो सकें. कार्यक्रम के दौरान लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए जाएंगे.

चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने इस संबंध में शुक्रवार को निर्देश जारी कर दिए हैं. स्वास्थ्य सचिव की तरफ से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आयुष्मान सभा के आयोजन के लिए निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश के सभी पंचायती राज अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि पंचायत स्तर पर कार्यकर्म को सफल बनाया जा सके. कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले सकें और स्वास्थ्य शिविर का लाभ ले सकें. इस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान लोगों को आयुष्मान कार्ड देने के साथ-साथ इसे बनवाने के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.

Published - September 24, 2023, 06:26 IST