सहारा इंडिया (Sahara India) में करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोगों के पैसे फंसे हैं. लेकिन अब इन निवेशकों को जल्दी ही उनके पैसे रिफंड ( Sahara India refund Update) हो जाएंगे. दरअसल, सरकार ने निवेशकों के पैसे वापस दिलाने के लिए सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल (CRCS) लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर निवेशक अपने पैसे के लिए आवेदन (How To Apply On Sahara CRCS Portal) कर सकते हैं. अगर आपका भी पैसा सहारा इंडिया में फंसा है तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप ऑनलाइन अपना पैसा (Sahara India refund Status) वापस पा सकते हैं. आइए जानते हैं इस पोर्टल के जरिए किन निवेशकों को रिफंड मिलेगा और पोर्टल पर आवेदन का क्या है तरीका.
कौन कर सकता है आवेदन? इस पोर्टल के जरिए सहारा की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक आवेदन कर सकते हैं. इसमें सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता, सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड, भोपाल और स्टार मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद शामिल हैं.
क्या हैं इसके मानदंड? पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार, सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता, सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड, भोपाल के वो निवेशक जिन्होंने 22 मार्च, 2022 से पहले और स्टार मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद के वे निवेशक जिन्होंने 29 मार्च 2023 से पहले पैसे जमा किए होंगे, वे ही रिफंड के पात्र होंगे.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज सदस्यता संख्या जमा खाता संख्या आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर (अनिवार्य) जमा प्रमाणपत्र/पासबुक पैन कार्ड( यदि दावा राशि 50,000 रुपए से ज्यादा हो) आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और आधार से जुड़ा बैंक खाता अनिवार्य
यहां करें संपर्क पोर्टल पर या रिफंड पाने में कोई भी दिक्कत हो तो आप टोल फ्री नम्बर 1800-103-6891,1800-103-6893 पर संपर्क कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन? इसके लिए सबसे पहले निवेशक https://mocrefund.crcs.gov.in/ पोर्टल पर जाएं. अब पोर्टल के होमपेज पर ‘जमाकर्ता पंजीकरण’ के विकल्प पर क्लिक करें. अब अपना आधार नंबर और इससे जुड़ा मोबाइल नंबर डालें. अब ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें, और ‘OTP’ दर्ज करें. इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा, अब अगले चरण में जाएं. इसके बाद, ‘जमाकर्ता लॉग-इन’ पर क्लिक करें अब यहां अपने आधार के लास्ट चार अंक और मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद, फिर से भेजे गए OTP को दर्ज करें. अब स्क्रीन पर दिए गए नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें और ‘सहमत हूँ’ के विकल्प को चुनें. अब आपके बैंक का नाम, और आपकी DOB (जन्मतिथि) आ जाएगी. अब अपने डिपॉजिटर्स सर्टिफिकेट के साथ क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म भरें. इसके बाद ससाइटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि भरें. सभी डिटेल्स दर्ज करने और वैरिफिकेशन के बाद पोर्टल पर क्लेम लेटर डाउनलोड करें. अब इस पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं, और साइन करें. अब इस क्लेम लेटर को पोर्टल पर अपलोड करें. इसके अपलोड होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको कंफर्मेशन का मैसेज मिलेगा.
किसे कितना मिलेगा रिफंड? सहारा की चार सहकारी समितियों में करीब 2.5 करोड़ लोगों ने 30,000 रुपए तक की राशि जमा कराई है. इस पोर्टल के माध्यम से पहले चरण में करीब 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को 5,000 करोड़ रुपए की राशि लौटाई जाएगी. इन जमाकार्ताओं को 10,000 रुपए का रिफंड दिया जाएगा. मतलब अगर किसी ने 30,000 रुपए जमा किए भी हैं, लेकिन उन्हें रिफंड केवल 10,000 रुपए का ही मिलेगा. दूसरे चरण में अधिक राशि का रिफंड दिया जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।