Rule Change From March 2024: मार्च की शुरुआत के साथ ही कई बदलाव लागू होने जा रहे हैं, इनका सीधा असर आपकी पॉकेट और जिंदगी पर पड़ेगा. यह फाइनेंशियल कैलेंडर के हिसाब से साल का आखिरी महीना है. ऐसे में अगर आपको अपने टैक्स सेविंग से जुड़े निवेश करने हैं तो यह आपके लिए आखिरी महीना है. इसके अलावा अगले महीने होली जैसे कई बड़े त्योहार हैं. आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो समय रहते निपटा लें. आइए जानते हैं कि फरवरी और मार्च के बीच कैलेंडर बदलते ही कौन से नए नियम लागू हो रहे हैं.
1 मार्च से बदलेंगे फास्टैग केवाईसी के नियम
मार्च का महीना वाहन चालकों के लिए बेहद अहम है. 1 मार्च से फास्टैग केवाईसी के नियम भी लागू हो रहे हैं. नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया यानि NHAI ने फास्टैग की केवाईसी अपडेट करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी निर्धारित की है. अगर आप इस तारीख तक अपने फास्टैग की केवाईसी नहीं पूरी करेंगे तो 1 मार्च से आपके फास्टैग को नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया द्वारा डिएक्टिवेट और ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है.
आईटी नियमों में बदलाव
सरकार की ओर से हाल ही में आईटी नियमों में बदलाव किया गया है. ये नियम भी मार्च से ही लागू हो रहे हैं. 1 मार्च के बाद एक्स, फेसबुक, यूट्यूब और इस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स को इन नियमों का पालन करना होगा. अगर मार्च से गलत फेक्ट के साथ सोशल मीडिया पर कोई खबर चलती है तो इसके लिए जुर्माना लगेगा.
एलपीजी की कीमतों में हो सकता है बदलाव
1 मार्च से आप एलपीजी की कीमतों में भी बदलाव देख सकते हैं. तेल विपणन कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी के दाम की समीक्षा करती हैं और नए दाम जारी करती हैं. फरवरी की शुरुआत में एलपीजी के दाम को जस के तस रखा गया था. 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर का रेट दिल्ली में 1053 रुपये में मिल रहा है. संभव है कि इनकी कीमतों में बदलाव देखा जाए.
बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
मार्च का महीना सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी ला सकता है. सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का एलान कर सकती है. उम्मीद है कि सरकार मार्च में महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है. अगर केन्द्र सरकार ये फैसला लेती है तो कुल महंगाई भत्ता 50 फीसदी पहुंच जाएगा.
शेयर बाजार में भी बदलेंगे नियम
मार्च में एक बड़ा बदलाव शेयर मार्केट से जुड़ा भी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE ने निफ्टी बैंक के डेरिवटेव सौदों की एक्सपायरी को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है. ये बदलाव 1 मार्च 2024 से लागू होगा. अब तब बैंक निफ्टी के डेरिवेटिव सौदों की एक्सपायरी. महीने के आखिरी गुरुवार को होती थी. अब इसका दिन बदल दिया गया है. ताजे बदलाव के बाद निफ्टी बैंक के एफएंडओ कॉन्ट्रैक्ट अब हर महीने के आखिरी बुधवार को एक्सपायर होंगे. यह बदलाव बैंक निफ्टी के सभी फ्यूचर एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट- जैसे मंथली व क्वार्टरली पर लागू होगा.
फ्री में आधार अपडेट करने की लास्ट डेट
मुफ्त में आधार अपेडट करने की डेडलाइन भी मार्च में खत्म हो रही है. ऑनलाइन आधार अपडेट की आखिरी तारीख 14 मार्च रखी गई है. इस तारीख तक ऐसे लोग मुफ्त में अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं. जिनका आधार 10 साल पहले बना हो. अगर आपने आधार कार्ड बनने के बाद से इसे अपडेट नहीं करवाया है तो आप मुफ्त में इसे अपडेट करवा सकते हैं.
पेटीएम ग्राहकों के लिए जरूरी खबर
मार्च का महीना पेटीएम ग्राहकों के लिए भी अहम है. आरबीआई की तरफ से पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक लगाने का फैसला किया गया है. पेटीएम पेमेंट बैंक को फास्टैग प्रोवाइडर्स की लिस्ट से भी हटा दिया गया है. जिसके बाद अब 15 मार्च के बाद पेटीएम वाले फास्टैग काम करना बंद कर देंगे.
मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
अब चलते चलते बैंक पर भी नजर डाल लेते हैं. मार्च के महीने में होली, महाशिवरात्रि से लेकर गुड फ्राइडे जैसी कई छुट्टियां भी हैं. इन त्योहारों की वजह से मार्च में 14 दिन बैंकों में काम काज नहीं होगा. ऐसा मानिए कि मार्च में हर दूसरे दिन बैंक बंद रहेगें. रिजर्व बैंक द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक हॉलीडे लिस्ट अपलोड की जाती है. ऐसे में RBI की लिस्ट देखकर ही बैंक जाने के लिए घर से निकलें.