Rule Change From 1 August: अगस्‍त के पहले दिन ही हुए ये बदलाव, डालेंगे आपकी जेब पर असर

1 अगस्‍त से कई नए नियम लागू हुए हैं, जो आपके वित्‍तीय सेहत पर असर डाल सकते हैं. इनमें कॉमर्शियल गैस की कीमतें बढ़ने से लेकर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव आदि शामिल हैं.

Rule Change From 1 August: अगस्‍त के पहले दिन ही हुए ये बदलाव, डालेंगे आपकी जेब पर असर

जुलाई में आयकर रिटर्न दाखिल करने के बाद अगर आप राहत की सांस ले रहे हैं, तो इस महीने से लागू होने वाली नई वित्‍तीय व्‍यवस्‍थाओं के लिए कमर कस लीजिए. दरअसल 1 अगस्‍त यानी आज से कई नए नियम लागू हुए हैं, जो आपके वित्‍तीय सेहत पर असर डाल सकते हैं. इनमें कॉमर्शियल गैस की कीमतें बढ़ने से लेकर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव आदि शामिल हैं.

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दाम

सरकारी गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इसके तहत 1 अगस्‍त से कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम साढ़े आठ रुपए तक बढ़ गए हैं. इससे पहले जुलाई में सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी. बता दें तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं, इसी के अगस्‍त में बदलाव किया गया है.

एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड चार्ज में किए बदलाव

एचडीएफसी बैंक ने 1 अगस्त से अपने क्रेडिट कार्ड के लिए शर्तों को संशोधित किया है. संशोधित शर्तों में किराये और शैक्षिक लेनदेन के लिए थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप जैसे- सीआरईडी, पेटीएम, चेक, मोबिक्विक और अन्‍य के उपयोग पर लेनदेन राशि पर 1 प्रतिशत शुल्क जोड़ा गया है. इसके अलावा, बैंक ने 50,000 रुपए से ज्‍यादा के यूटिलिट बिल पेमेंट पर 1 प्रतिशत शुल्क लगाया है इसके अलावा बैंक ने रिवॉर्ड्स रिडेम्पशन शुल्क से लेकर दोनों कार्डों पर अपने पेनाल्‍टी फीस में भी बदलाव किया है.

फास्‍टैग से जुड़े नियम बदले

NPCI की शर्तों के तहत फास्‍टैग जारी करने वाली कंपनियों को तीन से पांच साल से पुराने FASTags के लिए KYC अपडेट करना होगा. साथ ही 5 साल से पुराने FASTags को बदलना होगा. यह प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी और ग्राहकों को 31 अक्टूबर से पहले अपना KYC अपडेट करवाना होगा.

एक घंटे में कैशलेस ऑथराइजेशन

1 अगस्त से गैर-जीवन बीमा कंपनियों को अस्पतालों से अनुरोध प्राप्त होने के एक घंटे के भीतर कैशलेस ऑथराइजेशन देने पर अपना निर्णय बताना होगा. इस सिलसिले में भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) ने एक सर्कुलर जारी कर कंपनियों को 31 जुलाई, 2024 तक जल्‍द एप्रूवल की सुविधा के लिए जरूरी सिस्‍टम और प्रक्रियाओं को लागू करने का निर्देश दिया था. यह 100 प्रतिशत कैशलेस ऑथराइजेशन के लिए नियामक की ओर से लिया गया एक बड़ा फैसला था.

न्यूकॉइन रिवॉर्ड किए अपडेट

टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को लुभाने के लिए नया प्‍लान बनाया है. इसके तहत कार्ड होल्‍डर्स 1 अगस्त से यूपीआई लेनदेन पर 0.5 प्रतिशत न्यूकॉइन हासिल कर सकेंगे. अगर वे किसी लेनदेन के लिए टाटा न्यू यूपीआई आईडी का उपयोग करते हैं, तो उन्हें न्यूकॉइन के रूप में अतिरिक्त 1 प्रतिशत वापस मिलेगा.

Published - August 1, 2024, 12:39 IST