SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! 30 जून से बदल जाएगा बैंक का बड़ा नियम

SBI में बदल रहे हैं लॉकर के नियम

SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! 30 जून से बदल जाएगा बैंक का बड़ा नियम

अगर आप भी एसबीआई (SBI ) के ग्राहक हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें. सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई 30 जून से बड़े नियम में बदलाव करने जा रहा है. इसका असर बैंक के करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा. एसबीआई (SBI) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

SBI ने जारी की एडवाइजरी

एसबीआई ने इसके लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया है कि 30 जून से बैंक लॉकर के नियम (Bank locker rules) में बदलाव होने जा रहा है. इसलिए सभी लॉकरधारक 30 जून, 2023 तक रिवाइज्ड लॉकर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर लें.

बैंक ने ट्वीट कर ग्राहकों से कहा है, ‘डियर कस्टमर, रिवाइज्ड लॉकर एग्रीमेंट के सेटलमेंट के लिए कृपया अपनी ब्रांच में जाएं. अगर आप पहले ही अपडेटेड एग्रीमेंट पर साइन कर चुके हैं, तो आपको अभी भी सप्लीमेंट्री एग्रीमेंट को निष्पादित करने की आवश्यकता है.’

ग्राहकों से की अपील

इससे पहले आरबीआई ने भी एक सर्कुलर जारी किया था. इसमें कहा गया था कि सभी बैंकों को लॉकर से संबधित नियमों और समझौतों के बारे में जानकारी देना अनिवार्य है. बैंको को यह भी बताना होगा कि 50 फीसदी ग्राहक समझौतों को 30 जून तक और 75 फीसदी को 30 सितंबर तक रिवाइज करें.

ग्राहकों को होगा फायदा

लॉकर के संशोधित नियमों के अनुसार, अब चोरी, आग लगने, डकैती, सेंधमारी, इमारत गिरने, बैंक की लापरवाही, या उसके कर्मचारियों द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित किसी भी मामले में बैंकों को मुआवजा देना होगा. इतना ही नहीं, यह भरपाई लॉकर के वार्षिक किराए के 100 गुना के बराबर होगी.

इसके अलावा, अगर कोई ग्राहक किराए का अग्रिम भुगतान करता है और लॉकर को सरेंडर करता है तो बैंक को अनुपातिक राशि को लौटाना होगा. ग्राहक और बैंक के बीच हुए लॉकर के समझौते को स्टांप पेपर पर होना अनिवार्य है. बैंक की तरफ से ग्राहकों को इसकी प्रति मुफ्त में दी जाएगी.

Published - May 31, 2023, 04:57 IST