स्टार सिंबल वाला नोट है तो नहीं घबराएं

RBI ने बताया- स्टार सीरीज वाले नोट असली या नकली?

स्टार सिंबल वाला नोट है तो नहीं घबराएं

RBI News Update: अगर आपको स्टार सिंबल वाला बैंक नोट मिल जाए तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि स्टार सिंबल वाले नोट कानूनी रूप से वैध हैं. आरबीआई ने कहा है कि स्टार सिंबल वाला बैंक नोट वैध है और इसे लेकर किसी भी तरह का कोई संदेह नहीं होना चाहिए. आरबीआई ने बताया है कि इन नोट्स के प्रीफिक्स और सीरियल नंबर के बीच में स्टार सिंबल को जोड़ा जाता है. दरअसल, ये इस बात की पहचान होती है कि ये नोट बदला गया है और उसके बाद उसी नंबर और प्रीफिक्स के साथ स्टार सिंबल जोड़कर फिर से छापा गया है.

आरबीआई ने दी जानकारी
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर स्टार सिंबल वाले बैंक नोटों की वैलिडिटी को लेकर लगातार खबरें चल रही थीं. इसके बाद आरबीआई ने ये स्पष्टीकरण जारी किया है. आरबीआई ने कहा कि स्टार सिंबल को बैंक नोटों के नंबर पैनल में शामिल किया गया है. ये वो नोट होते हैं जिन्हें खराब हो चुके नोटों के बदले में छापा जाता है. इन नोटों की छपाई 100 पीस में सीरियल नंबर के साथ की जाती है यानी कुल मिलाकर ये नोट असली हैं.

आरबीआई ने अपने एफएक्यू में कहा कि 2006 तक आरबीआई सीरियल नंबर में नोट छापा करता था. इन नोटों में सीरियल नंबर के साथ अंकों और लेटर के साथ प्रीफिक्स हुआ करता था. ये नोट 100 पीस के पैकेट में जारी किया जाता है. खराब हो चुके नोटों को फिर से छापने के लिए फिर से स्टार सीरिज सिस्टम को अपनाया गया. स्टार सीरिज वाले ये नोट सामान्य करेंसी नोट्स की तरह पूरी तरह मान्य हैं.

Published - July 27, 2023, 06:18 IST