Ration Card Verification: केंद्र सरकार विशेष आय वर्ग के लोगों के लिए ‘फ्री राशन योजना’ (Free Ration Scheme) चला रही है. इस योजना के तहत जरुरतमंदों को फ्री में हर महीने राशन मिलता है. इस योजना का लाभ लगभग 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिल रहा है. हालांकि, इस स्कीम में फर्जीवाड़े का मामला भी लगातार सामने आ रहा है. केंद्र सरकार इस फर्जीवाड़े को लेकर अब सख्त हो गई है. इसलिए अब राशन कार्ड (Ration Card Latest News) को सत्यापित करने का काम किया जा रहा है.
राशन के सत्यापन के तहत
राशन कार्ड (Ration Card Latest Update) के सत्यापन के तहत बिहार में अब तक 77 हजार से ज्यादा फर्जी राशन कार्डधारकों की पहचान हुई है. सरकार ने इन कार्डों को रद्द कर दिया है. यानी अब इन कार्डधारकों को फ्री राशन का लाभ नहीं मिलेगा. अगर आप भी केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ उठा रहे हैं तो अपने राशन कार्ड को 30 जून से पहले सत्यापित जरूर करा लें. इसके लिए राशनकार्ड को आधार से लिंक कराना होगा वरना सरकार आपका राशन कार्ड रद्द कर सकती है.
आधार को राशन से करें लिंक
वन नेशन-वन राशन के ऐलान के बाद से सरकार इसे राशन कार्ड से जोड़ने पर जोर दे रही है. दरअसल, आधार से राशन कार्ड के जुड़ने से इसमें होने वाले फर्जीवाड़े पर लगाम लगाईं जा सकेगी. आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से लिंक कर सकते हैं. आइए जानते हाँ इसकी पूरी प्रक्रिया.
ऑनलाइन लिंक करने के लिए क्या करें?
– इसके लिए अपने राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की वेबसाइट पर जाएं.
– अब आप अपने आधार को राशन कार्ड से जोड़ने का विकल्प चुनें.
– इसके बाद, यहां अपने राशन कार्ड, आधार नंबर और पंजीकृत मोबाइल फोन के नंबर को मांगे गए क्रम में दर्ज करें.
– इसके बाद ‘continue/submit’ के विकल्प पर क्लिक करें
– अब आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें.
– अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर कंफर्म SMS आएगा.
ऑफलाइन ऐसे करें लिंक
– इसके लिए आप अपने डॉक्यूमेंट्स की मूल और फोटो कॉपी लेकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) केंद्र पर जाएं.
– अब यहां पीडीएस कर्मचारी आपके आधार कार्ड की वैधता की पुष्टि करने के लिए फिंगरप्रिंट का प्रमाणीकरण करेंगे.
– इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS अलर्ट मिलेगा.
– इसके बाद आपका आधार और राशन कार्ड सही तरीके से लिंक हो जाएगा.
– अब आपको कन्फर्मेशन का एक SMS मिलेगा.