क्या आपके पास है 5 रुपए का ऐसा नोट? घर बैठे कमा सकते हैं लाखों रुपए

पुराने नोटों या सिक्कों को जमा करने का शौक आपको बनाएगा मालामाल

क्या आपके पास है 5 रुपए का ऐसा नोट? घर बैठे कमा सकते हैं लाखों रुपए

Old Five Rupee Currency Note: अगर आप पुराने नोटों या सिक्कों को जमा करने के शौकीन हैं तो आपका ये शौक मालामाल (Earn Money Idea) कर सकता है. दरअसल, कई पुराने नोट (Rare Note) अब चलन से बाहर हो चुके हैं. लेकिन इनके यूनिक सीरियल नंबर या फिर इस पर छपी खास फोटो इन्हें एंटिक बनाती है. ऐसे अनूठे नोट या सिक्कों के बदले आपको अच्छे पैसे मिल सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई निवेश की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे यूनिक नोट/ सिक्के से आप 35,000 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए से ज्यादा कमा सकते हैं. यानी इन एंटिक नोटों का कलेक्शन आपको झटके में लखपति और करोड़पति बना सकता है. आइए जानते हैं कैसे आपको इनके बदले मोटी रकम मिलेगी.

कैसे कर सकते हैं कमाई?

अगर आपके पास 5 रुपए का एंटिक नोट है जिस पर सीरियल में 786 नंबर आता है और इस नोट में ट्रैक्टर (ट्रैक्टर की फोटो के साथ 5 रुपए का नोट) भी है तो आपकी चांदी होने वाली है. आप इस नोट के बदले 2 लाख रुपए या इससे ज्यादा तक कमा सकते हैं. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कई बार ‘बेहद दुर्लभ नोट भारत’ (Extremely Rare Notes India) नोट जारी किए हैं. ऐसी कई वेबसाइट हैं जहां आजकल पुराने नोट और सिक्के बड़ी मात्रा में खरीदे और बेचे जा रहे हैं.

कहां बेच सकते हैं करेंसी नोट

अगर आपके पास भी ये खास 5 रुपए का ट्रैक्टर वाला नोट है तो आप उन्हें 2 लाख रुपए में बेच सकते हैं. शॉपक्लूज (ShopClues) और मरुधर आर्ट्स (Marudhar Arts),coinbazzar.com, जैसे कई बिजनेस वेबसाइट्स हैं, जहां इन पुराने नोट के बदले अच्छी कीमत मिल जाती है. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है.

ऐसे बेचें अपने एंटिक नोट

– इसके लिए आप सबसे पहले इन वेबसाइट पर जाएं.
– अब एक विक्रेता के रूप में खुद को इस वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करें.
– इसके बाद आप अपने स्पेशल नोट की साफ यानी स्पष्ट फोटो वेबसाइट ऑनलाइन अपलोड सेल में अपलोड करें.
– इसके बाद, इच्छुक ग्राहक आपसे इन नोटों को खरीदने के लिए सम्पर्क करेंगे.
– यहां आप अपने मन मुताबिक बारगेनिंग कर अपने नोट को बेच सकते हैं.
– यहां आप अपने नोट की कीमत खुद तय करते हैं.

Published - June 7, 2023, 09:30 IST