Ram Mandir Gold-Silver Coin: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देश ही नहीं विदेशों में भी लोगों में भारी उत्साह है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर भक्तों के लिए खुल गया है और अब तक लाखों लोगों ने भगवन राम के दर्शन कर लिए हैं. इसी मौके पर ऑगमोंट (Augmont) ने राम मंदिर के सोने और चांदी के सिक्के लॉन्च किए हैं. इन सिक्कों पर एक तरफ राम मंदिर और दूसरी तरफ श्रीराम की तस्वीर बनी हुई है. इसके तहत सोने 7 ग्राम और चांदी के सिक्के 10 से 100 ग्राम तक की रेंज में उपलब्ध हैं. ऑगमोंट की वेबसाइट पर इसकी विस्तृत जानकारी दी गई है. वेबसाइट के अनुसार सोने का सिक्का 7 ग्राम में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 52, 751 रुपए है. अगर आप भी इन सिक्कों को खरीदना चाहते हैं तो घर बैठे आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
चांदी के सिक्के
ऑगमोंट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, चांदी के सिक्के 10 ग्राम, 20 ग्राम, 50 ग्राम और 100 ग्राम की रेंज में उपलब्ध हैं. राम मंदिर की तस्वीर का चांदी वाला 10 ग्राम का सिक्का 2751 रुपए और 20 ग्राम का सिक्का 4751 रुपए का है, जबकि 50 ग्राम का सिक्का 8751 रुपए और 100 ग्राम का सिक्का 14751 रुपए की कीमत पर मिल रहा है.
कहां से और कैसे खरीदें?
सोने के सिक्के ऐसे खरीदें
इन सिक्कों को आप Augmont की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले Augmont की वेबसाइट https://www.augmont.com पर जाएं. इसके बाद, होम पेज पर ‘Ram Mandir Coin’ ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिससे आप सिक्के खरीद सकते हैं.
चांदी के सिक्के ऐसे खरीदें
इसके अलावा आप सोने के सिक्के खरीदने के लिए सीधा https://www.augmont.com/gold-emi/shop/ram-mandir-gold-coin लिंक पर जाकर भी इन सिक्कों को खरीद सकते हैं. चांदी के सिक्के खरीदने के लिए आप सीधे इस लिंक पर (https://www.augmont.com/gold-emi/shop/ram-mandir-silver-coin) जा सकते हैं.
राम मंदिर का सोने का सिक्का हॉलमार्कवाला
ऑगमोंट (Augmont) की वेबसाइट के अनुसार, अयोध्या राम मंदिर का सोने का सिक्का 100% बीआईएस हॉलमार्क वाला है. अगर आप अयोध्या राम मंदिर के सोने के सिक्के के हॉलमार्क की प्रामाणिकता को वेरिफाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आप बीआईएस केयर ऐप की मदद से कर सकते हैं.
सिक्कों को कर सकते हैं वापस
ऑगमोंट की वेबसाइट के अनुसार अगर आप कभी इन सिक्कों को वापस करना चाहें तो या आपको इनका प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो आप उसे रिटर्न कर सकते हैं. इसके लिए आपको 100% रिफंड मिलेगा.