यहां जमा करें रिटायरमेंट का पैसा, नियमित होगी कमाई

पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में 8.2% सालाना ब्याज दिया जा रहा है

  • Updated Date - June 13, 2023, 06:29 IST
यहां जमा करें रिटायरमेंट का पैसा, नियमित होगी कमाई

Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) pic: tv9 bharatvarsh

Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) pic: tv9 bharatvarsh

अगर रिटायरमेंट के बाद आप एक सुकून भरी जिंदगी बिताना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) फायदेमंद साबित हो सकती है. इससे आपको बुढ़ापे में पैसों की दिक्‍कत नहीं होगी. ये केंद्र सरकार की ओर से संचालित स्‍कीम है जिसकी वजह से निवेश पर गांरटीड रिटर्न मिलता है. इस योजना के तहत एकमुश्त जमा पर निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न मिलता है. वर्तमान में इस स्कीम में 8.2% सालाना ब्याज दिया जा रहा है.

पोस्ट ऑफिस की ये स्‍कीम 60 साल से ज्‍यादा उम्र वालों के लिए है. इस स्कीम में एकमुश्त रकम जमा करने पर हर तिमाही में अच्‍छा ब्‍याज पा सकते हैं. यह योजना पांच साल के लिए है, हालांकि इसे मैच्‍योरिटी की तारीख से तीन साल के लिए और बढ़ा सकते हैं. वरिष्ठ नागरिक योजना में 30 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है. इसमें आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत किए गए निवेश पर टैक्‍स छूट भी मिलती है.

कौन कर सकता है निवेश?
– 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति जो भारत के निवासी हैं.
– 55 वर्ष से अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त नागरिक कर्मचारी.
– 50 वर्ष से अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त रक्षा कर्मचारी.

कैसे खुलवाएं खाता?
इस योजना में निवेश के लिए किसी भी डाकघर या सरकारी/प्राइवेट बैंक में खाता खुलवा सकते हैं. इसके लिए फॉर्म के साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान प्रमाण पत्र व KYC के अन्‍य डॉक्युमेंट्स की कॉपी जमा करनी होगी. इसके अलावा सेल्फ अटेस्टेड एड्रेस प्रूफ की भी कॉपी लगानी होगी. यह अकाउंट व्यक्तिगत या संयुक्त दोनों रूप से खोले जा सकते हैं.

Published - June 13, 2023, 06:29 IST