सरकार की इस स्कीम में डबल हो जाएगा पैसा, जानिए कैसे?

यह एक सरकारी योजना है. वर्तमान में इसमें 7.5 फीसद ब्‍याज दिया जा रहा है

  • Updated Date - June 24, 2023, 08:35 IST
सरकार की इस स्कीम में डबल हो जाएगा पैसा, जानिए कैसे?

Post Office KVP scheme pic: tv9 telugu

Post Office KVP scheme pic: tv9 telugu

भविष्‍य की जरूरतों को पूरा करने के लिए अक्‍सर लोग बचत योजनाओं में निवेश करते हैं. मार्केट में कई अलग-अलग प्‍लान भी हैं, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से आज भी निवेशक पोस्ट ऑफिस की स्‍कीम में पैसा लगाना पसंद करते हैं. अगर आप भी सुरक्षा और बेहतर रिटर्न वाली स्‍कीम में निवेश के इच्‍छुक हैं तो किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश एक फायदेमंद योजना है. यह एक सरकारी योजना है. वर्तमान में इसमें 7.5 फीसद ब्‍याज दिया जा रहा है. इस स्‍कीम में 115 महीने में दोगुने हो जाएंगे.

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेशक एक बार में रकम जमा करके तय समय में दोगुनी रकम पा सकते हैं. ब्याज की गणना वार्षिक चक्रवृद्धि आधार पर होती है, इसलिए पैसा तेजी से बढ़ता है. इसमें आप 1000 रुपए न्‍यूनतम निवेश कर सकते हैं, जबकि निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है. आप चाहे जितनी भी रकम एकमुश्‍त जमा कर सकते हैं. पहले किसान विकास पत्र योजना में पैसा डबल करने की समय सीमा पहले 120 महीने थी, लेकिन अप्रैल 2023 में सरकार की ओर से ब्याज दर बढ़ाने के बाद योजना की समय सीमा कम कर दी है.

कौन कर सकता है निवेश?
किसान विकास पत्र में निवेश के लिए निवेशक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. निवेशक का भारतीय होना जरूरी है. इसमें निवेश सिंगल या ज्‍वाइंट दोनों तरह से किया जा सकता है. अगर किसी नाबालिक के लिए किसान विकास पत्र लेना हो तो ज्‍वाइंट में इसे खोला जा सकता है, जिसमें व्‍यवस्‍क मुख्‍य भूमिका में होगा. किसान विकास पत्र को किसी भी नजदीकी डाकघर से खरीदा जा सकता है.

कैसे करें निवेश?
– डाकघर से किसान विकास पत्र (KVP) आवेदन पत्र फॉर्म-ए प्राप्त करें.
– आवश्यक जानकारी के साथ फॉर्म भरें, फिर जमा करें.
– यदि निवेश किसी एजेंट की मदद से किया जा रहा है तो फॉर्म भरकर उन्‍हें सौंपे.
– केवाईसी प्रक्रिया के लिए, पहचान दस्तावेजों में से किसी एक की एक कॉपी लगाएं.
– दस्तावेजों की जांच और रकम जमा करने के बाद, केवीपी प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा.

जानिए क्‍या हैं फायदे?
इमरजेंसी में अगर पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप इस स्‍कीम के तहत पैसा निकाल सकते हैं. इसके अलावा आप किसान विकास पत्र (केवीपी) को बैंक के पास गिरवी रखकर जरूरत पड़ने पर लोन भी ले सकते हैं. ध्यान रखें, केवीपी में निवेश पर आयकर में कोई छूट नहीं मिलती है. इस पर मिलने वाला ब्याज आपकी सालाना आय में जुड़ता है जिस पर स्लैब के आधार टैक्स का भुगतान करना होगा.

Published - June 24, 2023, 07:00 IST