Swiggy New Scheme: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने ‘Pockethero’ के नाम से एक शानदार नई स्कीम लॉन्च किया है. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को हर आर्डर पर 60 फीसद तक की छूट के साथ फ्री डिलीवरी का फायदा मिलेगा. कंपनी ने इसकी जानकारी दी है.
कंपनी ने बताया कि स्विगी पॉकेट हीरो ग्राहकों के लिए एक किफायती पेशकश है जो अपने यूजर्स के लिए ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने को और भी सुलभ और किफायती बनाएगा. इसे यूजर्स के लिए किफायती ऑप्शन बनाने के लिए मुफ्त डिलीवरी और 60% तक की छूट देता है.
स्विगी ने शुरू की शानदार स्कीम
स्विगी के राष्ट्रीय व्यापार प्रमुख ने कहा है कि पॉकेट हीरो की पेशकश इसलिए की गई है ताकि ऐसे यूजर्स के लिए भोजन वितरण को सुलभ बनाया जा सकेगा जो आज ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी को लेस वैल्यू फॉर मनी मानते हैं. पॉकेट हीरो स्कीम के तहत स्विगी साझेदार रेस्तरां से टॉप छूट लेकर अपनी फ्री डिलीवरी सुविधा देगा. नेशनल बिजनेस हेड ने कहा कि हमारे ग्राहकों को उनकी जेब के बारे में ज्यादा सोचने के बिना सुविधा का स्वाद मिलता है.
कहां मिलेगी सुविधा?
पॉकेट हीरो पहले कई बड़े शहरों जैसे- दिल्ली-एनसीआर, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़ में उपलब्ध है और जल्द ही बैंगलोर, मुंबई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों में लॉन्च किया जाएगा. क्योंकि इन शहरों में ऑनलाइन फूड की मांग ज्यादा है. ऐसे में, कंपनी और ग्राहक दोनों इस स्कीम का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकेंगे.
ऐसे उठाएं फायदा
स्विगी पॉकेटहेरो का लाभ उठाने के लिए आप सबसे पहले स्विगी ऐप खोलें. इसके बाद, फूड कैटेगरी पर नेविगेट करें और इसे ऑफ़र ज़ोन के ठीक बगल में सर्च करें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।