पीएम मोदी कल जारी करेंगे पीएम PM Kisan की 15वीं किस्त, लिस्ट में चेक करें अपना नाम 

देश के 8 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपए की किस्त पहुंचेगी.

पीएम मोदी कल जारी करेंगे पीएम PM Kisan की 15वीं किस्त, लिस्ट में चेक करें अपना नाम 

PM Kisan Yojana 15th Installment: बुधवार 15 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश के किसानों को बड़ी सौगात देंगे. पीएम मोदी झारखंड के खूंटी में सुबह 11.30 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 15वीं किस्त (PM Kisan 15th Installment) की राशि किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे. देश के 8 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपए की किस्त पहुंचेगी.

किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये

पीएम किसान योजना (PM Kisan Latest Update) के तहत केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक मदद के लिए सीधा उनके खाते में हर साल 2000 रुपए की तीन किस्त यानी सालाना 6,000 रुपए देती है. इस योजना के तहत अब तक किसानों को 14 किस्त मिल चुकी है. अब किसानों को 15वीं किस्त का इंतजार है. इस योजना से करीब 85 मिलियन (करीब 8.5 करोड़) से ज्यादा परिवारों को आर्थिक सहायता मिलती है.

इन किसानों को नहीं मिलेंगे पैसे!

इस बीच कुछ किसान ऐसे भी हैं जिन्हें इस बार की किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है. सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, ऐसे क‍िसानों के खाते में पैसा नहीं आएगा ज‍िनका अकाउंट अलग-अलग पोर्टल से ल‍िंक नहीं हुआ है. इसके अलावा भूलेख सत्‍यापन और आधार की सीड‍िंग नहीं कराने वाले किसानों के खाते में भी पैसे नहीं आएंगे.

ऐसे चेक करें स्टेटस

>> इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
>> अब राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ पर जाएं.
>> अब ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
>> अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से कोई एक विकल्प चुनें.
>> इसके बाद Get Data पर क्लिक करें.
>> यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी.
>> इनमें से कोई एक विकल्प चुन कर उसके आधार पर आप देख सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं.

Published - November 14, 2023, 04:45 IST