PM Kisan: तो क्या नहीं मिलेगा 14वीं किस्त का पैसा? सरकार ने ट्वीट कर कही ये बात

सरकार ने ट्वीट कर बड़ी जानकारी दी है जिसका असर सभी किसानों पर पड़ेगा

PM Kisan: तो क्या नहीं मिलेगा 14वीं किस्त का पैसा? सरकार ने ट्वीट कर कही ये बात

PM Kisan Scheme 14th Installment: पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर है. सरकार ने ट्वीट कर बड़ी जानकारी दी है जिसका असर सभी किसानों पर पड़ेगा. केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान योजना (pm kisan yojana) की ऑफिशियल वेबसाइट पर ट्वीट कर बताया गया है कि अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो तुरंत अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करा लें.

इसके अलावा, सरकार ने लाभार्थियों को जल्द से जल्द e-KYC पूरा करने के लिए भी कहा है. इस ट्वीट में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए किसान अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कराएं व पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट http://pmkisan.gov.in पर अपनी e-KYC को पूरा करें.’

पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त के लाभ के लिए करें ये काम
– अपना ई-केवाईसी पूरा करें
– अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करें
– बैंक खाते की स्थिति के साथ अपनी आधार को सीडिंग जांचे
– अपने आधार सीडेड बैंक खाते में अपना डीबीटी एक्टिव करें
– पोर्टल में ‘know your status’ के तहत आधार सीडिंग स्थिति जांच लें.

ऑनलाइन करवा सकते हैं ई-केवाईसी
पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए केवाईसी का अपडेट होना भी जरूरी है. इसके लिए पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉग इन करें.
फिर होम पेज पर eKYC ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां, आपको अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा.
इसके बाद आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें.
अब ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें और इसे दर्ज करें.
ऐसा करते ही आपका केवाईसी अपडेट हो जाएगा.

Published - July 12, 2023, 11:46 IST