प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपए मिलते हैं जो तीन किस्तों में जारी किए जाते हैं. अभी तक किसानों को 13 किस्तों का भुगतान मिल चुका है. सरकार जल्द ही इसकी 14वीं किस्त भी जारी करेगी. ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है या दस्तावेज अपडेट नहीं किया है तो ये काम जल्दी निपटा लें नहीं तो योजना का लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही किस्त आने के बाद स्टेटस कैसे चेक करें, इसके लिए आसान-सी प्रक्रिया को फॉलो करें.
अगर आपने भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है तो अपने मोबाइल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार कार्ड के जरिए pmkisan.gov.in पर पीएम किसान स्टेटस 2023 चेक करें. खाते में पैसा उन्हीं के अकाउंट में आएगा जिनके आवेदन स्वीकृत है. ऐसे में स्टेट जरूर चेक करें. अगर कोई फॉर्म में कोई गलती दिखाई देती है तो तुरंत इसे अपडेट करें.
ऐसे चेक करें स्टेटस पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. होमपेज पर ‘फार्मर कॉर्नर’ चुनें. अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर भरें. इसके बाद ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ पर क्लिक करें. आप ड्रॉप-डाउन मेनू से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक या गांव का चयन करें. अपना स्टेटस चेक करने के लिए ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें. अगर पैसा बैंक खाते में आ गया होगा तो लिस्ट में आपका नाम मौजूद होगा.
ऐसे अपडेट कराएं केवाईसी पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए केवाईसी का अपडेट होना भी जरूरी है. इसके लिए पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉग इन करें. फिर होम पेज पर eKYC ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां, आपको अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा. इसके बाद आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें. अब ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें और इसे दर्ज करें. ऐसा करते ही आपका केवाईसी अपडेट हो जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।