PM Kisan: किसानों को मिली बड़ी सुविधा, अब घर बैठे कर सकेंगे ये काम

इस योजना के लाभार्थी किसान अब 'ओटीपी' या ‘फिंगरप्रिंट’ के बिना अपना चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी कर सकते हैं.

PM Kisan: किसानों को मिली बड़ी सुविधा, अब घर बैठे कर सकेंगे ये काम

PM Kisan Latest News: केंद्र सरकार की सबसे बड़ी योजना पीएम किसान योजना में फिर नया अपडेट है. इस योजना के तहत किसानों को 14वीं किस्त का इंतजार है. दरअसल, केंद्र सरकार किसानों के खाते में एक साल में 2000 रुपए की तीन किस्त यानी 6000 रुपए सालाना भेजती है. कई किसान फर्जी तरीके से भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. सरकार ऐसे किसानों पर शिकंजा कसने के लिए इस योजना में अब तक कई बदलाव कर चुकी है. अब किसानों के लिए इस योजना का लाभ लेने के लिए केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है.

इस योजना में किसानों को एक नई सुविधा दी जा रही है. इस योजना में पंजीकृत किसान अब ‘वन-टाइम पासवर्ड’ (OTP) या ‘फिंगरप्रिंट’ के बिना घर बैठे अपना चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी कर सकते हैं. सरकार ने इसके लिए मोबाइल एप्लिकेशन पर ‘चेहरा प्रमाणीकरण’ की सुविधा लॉन्च की है.

क्या होगा फायदा?
पीएम-किसान मोबाइल ऐप के जरिए दूरदराज के किसान बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के अपना चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं. सरकार के इस कदम से लाखों किसानों को सहूलियत होगी. सरकार का कहना है कि इस योजना में नई टेक्नोलॉजी के आने से इसका क्रियान्वन आसान हो गया है.

ऐप पर मिलेंगी ये सुविधाएं
सरकार की तरफ से दी गई जानकरी के अनुसार नए मोबाइल ऐप का उपयोग करना बहुत आसान है. इसे ‘गूगल प्ले स्टोर’ से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा, यह ऐप किसानों को पीएम-किसान योजना और उसके खातों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी देगा. इस ऐप पर किसान किसान ‘नो यूजर स्टेटस मॉड्यूल’ का उपयोग करके भूमि बुआई की स्थिति, आधार को बैंक खातों से जोड़ने और ई-केवाईसी की स्थिति भी जान सकते हैं.

घर पर होगा बैंक खाते से आधार-लिंक
सरकार का कहना है कि कृषि मंत्रालय ने लाभार्थियों के लिए उनके दरवाजे पर आधार-लिंक्ड बैंक खाते खोलने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) को भी शामिल किया है. इसके अलावा, सामान्य सेवा केंद्रों को राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की मदद से गांव-स्तरीय ई-केवाईसी शिविर आयोजित करने के लिए कहा है.

Published - June 25, 2023, 01:53 IST