पीएम किसान योजना में मिलेंगे 4,000 रुपए! बस जल्दी करवा लें ये जरूरी काम

पीएम किसान योजना के तहत कुछ किसानों के खाते में इस बार 4000 रुपए भेजे जाएंगे.

पीएम किसान योजना में मिलेंगे 4,000 रुपए! बस जल्दी करवा लें ये जरूरी काम

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 14th Installment: पीएम किसान योजना के तहत किसानों को अब 14वीं किस्त का इंतजार है. केंद्र सरकार की इस योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) के तहत किसानों को हर साल 2000 रुपए की तीन किस्त यानी सालाना 6000 रुपए सीधे खाते में भेजी जाती है. अब तक 13 किस्तें (PM Kisan Yojana) किसानों को मिल चुकी हैं. इस बार कुछ किसानों को 2000 की जगह 4000 रुपए मिलने वाले हैं. आइए जानते हैं किन किसानों को और कैसे मिलेंगे 4 हजार रुपए.

किसानों को मिलेंगे 4000 रुपए

इस बार कुछ किसानों के खाते में 14वीं किस्त के 4000 रुपए भेजे जाएंगे. कई ऐसे पात्र किसान हैं, जिन्हें 13वीं किस्त नहीं मिली थी. अब 14वीं किस्त के साथ इन्हें पिछली किस्त के पैसे भी मिलेंगे. दरअसल, इन किसानों ने सही समय से पीएम किसान योजना में केवाईसी नहीं कराया था. इसलिए इनकी किस्त रोक दी गई थी. अब केवाईसी कराने के बाद इस बार इन किसानों के खाते में दो किस्त के पैसे भेजे जाएंगे. 14वीं किस्त लेने के लिए किसानों को जमीन का भी सत्यापन कराना अनिवार्य है, जिसे आप कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर करवा सकते हैं.

केवाईसी कराना जरूरी

अगर आप भी पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana e-KYC) के लाभार्थी हैं और अपने भी अब तक केवाईसी नहीं करवाई है तो तुरंत करवा लें. भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि योजना में केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. आइए जानते हैं कैसे आप E-KYC कर सकते हैं.

पीएम किसान में ऐसे करें E-KYC

– ई-केवाईसी करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
– अब होम पेज पर ई-केवाईसी पर टैप करें.
– अब यहां अपना आधार नंबर और अन्य मांगी गई जरूरी जानकारी भरें.
– अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें.
– इसके बाद आपके मोबाइल ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें.
– इसके साथ ही आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
– आप चाहें तो किसान सीएससी सेंटर पर जाकर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं.

Published - June 7, 2023, 05:54 IST