PaytmLatest Update: पेटीएम ने आखिरकार अपने ऐप के जरिये सीधे FASTag रिचार्ज को एक्टिव कर दिया है. दरअसल, आरबीआई की पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर की गई सख्ती के बाद सबसे बड़ी दिक्कत फास्टैग रिचार्ज कराने को लेकर हो रही है. अगर आप भी पेटीएम यूजर्स हैं तो पेटीएम आपको नया फास्टैग खरीदने का भी विकल्प दे रहा है. इतना ही नहीं, आप अब आसानी से फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं. पेटीएम ने कहा है कि उसके ऐप्प यूजर्स एचडीएफसी बैंक का नया फास्टैग खरीद सकते हैं. अब आप पेटीएम ऐप से कभी भी और कहीं भी अपने फास्टैग को रिचार्ज कर सकेंगे. आइये जानते हैं कैसे आप फास्टैग की मदद से फास्टैग खरीद सकते हैं.
पेटीएम ऐप से एचडीएफसी बैंक फास्टैग खरीदने के लिए ये प्रक्रिया फॉलो करें.
1. इसके लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप पर जाएं.
2. यहां ‘एचडीएफसी फास्टैग खरीदें’ का विकल्प पर टैप करें.
3. इसके बाद स्क्रीन पर वाहन मालिक और गाड़ी की डिटेल्स दर्ज करें.
4. इसके बाद आपके सामने पेमेंट विकल्प खुलेगा, पेमेंट करें.
5. इसके बाद, एचडीएफसी फास्टैग आपके घर के एड्रेस पर आ जाएगा.
Paytm से ऐसे करें FASTag रिचार्ज
इसके लिए सबसे पहले ‘बिल पेमेंट’ में जाएं.
यहां ‘फास्टैग रिचार्ज’ऑप्शन चुनें .
अब अपना फास्टैग जारी करने वाले बैंक को चुनें.
इसके बाद, गाड़ी नंबर दर्ज करें और फिर रिचार्ज अमाउंट दर्ज करें.
रिचार्ज कम्पलीट करने के लिए पेमेंट करें और इंटर दबाएं.
पेमेंट होने के साथ रिचार्ज हो जाएगा. रिचार्ज होते ही उसे FASTag में अपडेट कर दिया जाता है.
आरबीआई ने क्यों की सख्ती?
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 31 जनवरी 2024 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) पर सख्ती दिखाते हुए इस बैंक के ग्राहक खाते, प्रीपेड मोड, वॉलेट और फास्टैग को 29 फरवरी 2024 के बाद बैन करने का आदेश जारी कर दिया. इससे पहले आरबीआई लगातार पेटीएम को नियमों का पालन नहीं करने को लेकर आगाह करता रहा लेकिन पेटीएम बैंक ने कोई जवाब पेश नहीं किया. अंततः केंद्रीय बैंक ने पेटीएम बैंक के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई की.