अक्टूबर में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 11 फीसद बढ़ी

इंडिगो ने अक्टूबर महीने में 79.07 लाख यात्रियों की आवाजाही की थी

अक्टूबर में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 11 फीसद बढ़ी

देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अक्टूबर माह में सालाना आधार पर करीब 11 फीसद बढ़कर 1.26 करोड़ हो गई. गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. अक्टूबर 2022 में घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्या 1.14 करोड़ रही थी, जबकि सितंबर 2023 में यह आंकड़ा 1.22 करोड़ यात्रियों का था. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के इन आंकड़ों से पता चलता है कि इंडिगो ने अक्टूबर महीने में 79.07 लाख यात्रियों की आवाजाही की थी. इस तरह घरेलू विमानन बाजार में इंडिगो की हिस्सेदारी 62.6 फीसद हो गई, जो कि सितंबर की 63.4 फीसद हिस्सेदारी से थोड़ी कम है.

पिछले महीने एयर इंडिया की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी बढ़कर 10.5 फीसद हो गई, जबकि सितंबर में यह 9.8 फीसद थी. वहीं विस्तारा और एयरएशिया इंडिया (परिवर्तित नाम एआईएक्स कनेक्ट) की बाजार हिस्सेदारी अक्टूबर में घटकर क्रमश: 9.7 फीसद और 6.6 फीसद रह गई. स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी सितंबर के 4.4 फीसद से बढ़कर अक्टूबर में पांच फीसद हो गई, जबकि अकासा एयर की हिस्सेदारी 4.2 फीसद पर अपरिवर्तित बनी रही.

डीजीसीए ने कहा कि जनवरी-अक्टूबर 2023 के दौरान घरेलू एयरलाइंस द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 1,254.98 लाख रही, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 988.31 लाख थी. यह 26.98 फीसद की सालाना वृद्धि और 10.78 फीसद की मासिक वृद्धि को दर्शाता है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में उड़ानें रद्द होने से कुल 30,307 यात्री प्रभावित हुए, जबकि उड़ान में देरी होने से 1,78,227 यात्रियों पर असर पड़ा था.

Published - November 16, 2023, 05:40 IST