भारत में बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी किए गए क्रेडिट कार्डों की कुल संख्या फरवरी 2024 में 11 लाख की बढ़ोतरी के साथ 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. फरवरी 2023 में प्रचलन में कुल कार्ड 9.95 करोड़ क्रेडिट कार्ड थे जो फरवरी 2024 में बढ़ कर 10.6 करोड़ तक पहुंच गए. क्रेडिट कार्ड के यूजर्स की बढ़ती संख्या आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.
HDFC बैंक ने जारी किए सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड
आरबीआई की तरफ से दिए गये आंकड़ों के अनुसार, क्रेडिट कार्ड जारी करने में पहले स्थान पर देश का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक है. एचडीएफसी बैंक ने 2.4 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं. इसके बाद, सार्वजनिक क्षेत्र का बड़ा बैंक एसबीआई दूसरे स्थान पर है. इसके 1.87 करोड़ क्रेडिट कार्ड हैं. वहीं, 1.68 करोड़ क्रेडिट कार्ड्स के साथ आईसीआईसीआई बैंक तीसरे नंबर पर और 1.39 करोड़ के साथ एक्सिस बैंक चौथे नंबर पर है.
क्रेडिट कार्ड खर्च में गिरावट
दूसरी ओर, प्वाइंट ऑफ सेल यानी पीओएस और ई-कॉमर्स भुगतान में बड़ी गिरावट के कारण देश में कुल क्रेडिट कार्ड खर्च जनवरी 2024 के 1.66 लाख करोड़ रुपये से घटकर फरवरी में 1.49 लाख करोड़ रुपये रह गया. जबकि पीओएस लेनदेन जनवरी 2024 में 58531.77 करोड़ रुपये से घटकर 54,431.48 करोड़ रुपये हो गया. इस बीच, त्योहारी सीजन खत्म होते ही ई-कॉमर्स भुगतान 1.08 लाख करोड़ रुपये से घटकर 0.95 लाख करोड़ रुपये रह गया.
हालांकि प्रमुख क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं के लेनदेन में भी गिरावट देखी गई है. एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए लेनदेन फरवरी में घटकर 40288.51 करोड़ रुपये रह गया, जो जनवरी में 43711.47 करोड़ रुपये था. आईसीआईसीआई बैंक का कार्ड लेनदेन 29,672.96 करोड़ रुपये से घटकर 26,843.03 करोड़ रुपये हो गया, और एक्सिस बैंक का लेनदेन 20,305.45 करोड़ रुपये से घटकर 17,528.09 करोड़ रुपये हो गया. सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता द्वारा जारी एसबीआई कार्ड पर लेनदेन जनवरी 2024 में 30,693.83 करोड़ रुपये से घटकर 23,247.79 करोड़ रुपये हो गया.