नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) जल्द ही यूपीआई टैप एंड पे फीचर लाने वाली है. इससे डिजिटल भुगतान और भी आसान हो जाएगा. इसमें बिना क्यूआर कोड को स्कैन किए पेमेंट कर सकेंगे. इस सुविधा के 31 जनवरी, 2024 से शुरू किए जाने की उम्मीद है. इस सिलसिले में एनपीसीआई ने एक सर्कुलर भी जारी किया है. जिसमें बताया गया कि डिजिटल भुगतान प्रदाताओं को तैनात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हालांकि सर्विस प्रोवाइडरों के लिए इसे शुरू करने की कोई समय सीमा तय नहीं की गई है.
भुगतान प्रदाता किसी भी समय अपने ऐप पर यूपीआई टैप और पे सुविधा शुरू कर सकते हैं. हालांकि एनपीसीआई उन कंपनियों से संपर्क जारी रखेगी जो उनकी समय सीमा के भीतर सेवा शुरू कर सके. वर्तमान में यह सुविधा पेटीएम के साथ-साथ भारत इंटरफेस फॉर मनी या भीम ऐप पर उपलब्ध है, जहां यह सीमित उपयोगकर्ताओं के लिए खुला है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस साल सितंबर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में अन्य नई डिजिटल भुगतान सुविधाओं के बीच यूपीआई टैप और पे फीचर लॉन्च करने की घोषणा की थी.
कैसे काम करेगा यूपीआई टैप एंड पे फीचर?
इस फीचर में कैमरे के माध्यम से त्वरित प्रतिक्रिया (QR) कोड कैप्चर किए बिना भुगतान कर सकते हैं. इसमें प्राप्तकर्ता की यूपीआई आईडी या वर्चुअल भुगतान पते (VPA) के बारे में विवरण कैप्चर करने के लिए नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) तकनीक का उपयोग होगा. जिन मोबाइल और उपकरणों में एनएफसी क्षमता है, वे इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं. एनपीसीआई ने अपने सर्कुलर में यूपीआई को भुगतान ऐप के होमपेज पर सुविधा के लिए एक अलग कॉल-टू-एक्शन बटन रखने की सिफारिश की गई है. यह एंड्रॉइड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा. यदि कोई उपयोगकर्ता टैप सुविधा के लिए UPI LITE का इस्तेमाल करते हैं तो 500 रुपए से कम मूल्य वाले लेनदेन कर सकेंगे. 500 से अधिक के लेनदेन के लिए UPI पिन की आवश्यकता होगी.