बेहद लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix ) चुनिंदा देशों में अपने सबस्क्रिप्शन चार्जेज महंगा करने जा रहा है. पिछले कुछ समय में यूजरबेस बढ़ने के कारण कंपनी ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों में मौजूदा सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में बदलाव किया है. यहां से यूजर्स को अब इसके लिए पहले से ज्यादा भुगतान करना होगा.
वीडियो कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की दर्शकों के बीच लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. कंपनी ने हाल ही वैश्विक स्तर पर करीब 90 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं. इतना ही नहीं, यूजरबेस बढ़ने के चलते कंपनी ने कई पासवर्ड शेयरिंग जैसी जरूरी पॉलिसी में बदलाव भी किया है. Netflix ने पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाई है और कहा है कि यूजर्स अपना अकाउंट बाकियों के साथ शेयर ना करें.
कितनी बढ़ी कीमत?
नेटफ्लिक्स ने अमेरिका में अपने प्रीमियम ऐड-फ्री प्लान की कीमत 3 डॉलर प्रतिमाह बढ़ा दी है, यानी अब इसके लिए यूजर्स को 22.99 डॉलर चुकाना होगा. वहीं, वन-स्ट्रीम बेसिक प्लान की कीमत में 2 डॉलर प्रतिमाह बढ़ गए हैं. इस बदलाव के बाद कंपनी के शेयर 10 प्रतिशत से ज्यादा ऊपर चढ़ गए.
नेटफ्लिक्स को मिल रही टक्कर
गौरतलब है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लगातार रेवन्यू बढ़ाने की गुंजाइश ढूंढ रही थी. नेटफ्लिक्स ने अमेरिका में कई बड़े कदम उठाए हैं, जिससे इसके रेवेन्यु में इजाफा हो सके. हालांकि यहां इसे वाल्ट-डिज्नी, वार्नर ब्रोज डिस्कवरी व अन्य OTT सेवाओं से कंपनी की तगड़ी प्रतिस्पर्धा है. हालांकि व्यूअरशिप के मामले में यह प्लेटफॉर्म यूट्यूब के बाद दूसरी स्थान पर है.
भारत का कैसा है बाजार?
अगर भारतीय बाजार पर नजर डालें तो भारतीय मार्केट में नेटफ्लिक्स इस समय 4 प्लान्स ऑफर कर रहा है. इन मंथली प्लान्स की कीमत 149 रुपये, 199 रुपये, 499 रुपये और 649 रुपये है हैं जो 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. इसमें 149 रुपये के मोबाइल प्लान में 480p तक क्वॉलिटी के साथ केवल मोबाइल डिवाइसेज में कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है. कुल मिलकर भारत में भी नेटफ्लिक्स का बाजार मजबूत होता नजर आ रहा है. ऐसे में जल्दी ही कंपनी यहां के प्लान्स की कीमतें भी बढ़ा सकती हैं.
Published - October 19, 2023, 01:32 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।