टेक्नोलॉजी के जरिए लोगों की जिंदगी को आसान बनाने वाले चैटजीपीटी (ChatGPT) अब फैशन इंडस्ट्री में भी अपनी जगह बना रहा है. फ्लिपकार्ट ग्रुप के ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Myntra ने इसी के तहत ‘MyFashionGPT’ लॉन्च किया है. इस फीचर से ग्राहकों को शॉपिंग का शानदार अनुभव मिलेगा. इससे आप आसानी से किसी खास अवसर पर खुद को बेस्ट लुक दे सकेंगे.
कैसे काम करेगी ये टेक्नोलॉजी?
‘MyFashionGPT’ पर आपको बस आपको विशेष अवसर का ब्योरा टाइप करना होगा. यहां आपको एयरपोर्ट लुक, वेडिंग लुक, इंटरव्यू लुक आदि इस पर टाइप करने से आपके पास उससे संबंधित कई विकल्प सामने होंगे. जैसे- अगर आप इस ऐप पर ‘राजस्थान लुक’ टाइप करते हैं तो सिस्टम आपके सामने राजस्थानी ड्रेस, ज्वेलरी, जूतियां सहित राजस्थान के कल्चर से जुड़े कस्टमाइज्ड लुक दिखाएगा. इनमें से आप अपने मन मुताबिक सामान का चुनाव कर सकते हैं. ये फीचर ग्राहकों की एंगेजमेंट और प्रोडक्ट डिस्कवरी को बढ़ाने के लिए लाया गया है. इसके अलावा जल्दी ही Myntra अन्य फीचर वॉयस सर्च, कन्वर्वेशन इंटरेक्शन और पर्सनलाइज आउटफिट आदि लाने वाला है.
कंपनियों को भा रहा ChatGPT
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आपके काम को आसान कर देता है, इससे मैन पॉवर की जरूरत भी कम हो गई है. लोगों में पहले ही ये डर था कि एआई नौकरियां खाएगा और ये सही होता भी दिख रहा है. Myntra के बाद, अब मीशो (Meesho) भी AI की हेल्प लेगा. Meesho के Co-Founder और CTO Sanjeev Barnwal ने बताया कि कम्पनी अपनी ऑपरेशनल कास्ट को कम करने के लिए ऐप और साइट पर सही टैगिंग (Tagging), प्रोडक्ट की कीमत जैसे काम को AI के जरिए करेगा.
कैसे आया विचार?
मिंत्रा ने एक बयान में कहा है कि MyFashion GPT’ खरीदारों को टेक्स्ट टाइप करके खास अवसरों के लिए खास पहनावे की खोज में मदद करेगा. इसके तहत ग्राहकों की जिज्ञासा के आधार पर उन्हें छह पहनावे के विकल्प दिखाए जाएंगे, जिसमें टॉप वियर, बॉटम वियर, फुटवियर, एक्सेसरीज से लेकर मेकअप तक के प्रोडक्ट होंगे. यह विचार पहली बार कंपनी के भीतर एक इन-हाउस हैकथॉन के दौरान आया था, जिसे बाद में अपनाया गया. दरअसल, हाल के दिनों में कई कंपनियां अपने व्यवसाय में कर्मचारियों पर होने वाले खर्च को कम करने और मैन पॉवर की समस्या से निपटने के लिए चैटजीपीटी को अपनाया है. हाल ही में, कंपनी ने एआई-आधारित स्टाइलिस्ट विशेषज्ञ MyStylist को लॉन्च करने की भी घोषणा की, जो ग्राहकों को अपने प्लेटफॉर्म पर 11 भाषाओं में एक्सपर्ट्स की स्टाइलिंग टिप्स देगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।