Commercial LPG Cylinder Price Hike: कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत 7 रुपए बढ़ा दी है. इस बढ़ोतरी के बाद, दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर यानी 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर (LPG Price Hike) की कीमत 1,773 रुपए से बढ़ कर 1,780 रुपए हो गया है. हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से होटल और रेस्टोरेंट में खाना-पीना महंगा हो सकता है.
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में इजाफा गौरतलब है कि लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत यथावत है. 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमत एक जुलाई से प्रभावी है. इससे पहले जून में कमर्शियल गैस की कीमतें बदली थीं. लेकिन उस समय भी घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था. इससे पहले इस साल मार्च में रसोई गैस की कीमत में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई थी. आइए जानते हैं देश के चार महानगरों में रसोई गैस और कमर्शियल गैस सिलेंडर की क्या कीमतें है.
कब-कब बदले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम? कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इस साल में अब तक कई बार फेरबदल हो चुके हैं. – जून में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 83 रुपए की कटौती हुई थी. – इसी साल मई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपए थी. – अप्रैल में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2028 रुपए प्रति सिलेंडर थी. – इस साल मार्च में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में सबसे ज्यादा थी, और यह 2119.50 रुपए थी. – जनवरी और फरवरी में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1769 रुपए पर थी.
कमर्शियल गैस सिलेंडर की कहां कितनी कीमत? – दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,780 है, जो जून में 1,773 रुपए थी. – मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1733.50 रुपए है, जो जून में 1,725 रुपए थी. – कोलकाता में कमर्शियल गैस की कीमत 1,895.50 रुपए प्रति सिलेंडर है, जो जून में 1,875.50 रुपए थी. – चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी गैस 1945 रुपए प्रति सिलेंडर है, जो जून में 1,937 रुपए थी.
रसोई गैस की कीमत कहां कितनी? – इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1102.50 रुपए हैं. – कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1129 रुपए है. – चेन्नई में एक एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर 1118.50 रुपए है. – दिल्ली में एक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपए है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।