LPG PRICE HIKE: त्योहारी सीजन में नवंबर महीने की पहली तारीख से ही महंगाई की मार शुरू हो गई है. तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर महंगा कर दिया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 1 नवंबर से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 101.50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. नए रेट लागू होने के बाद LPG का कमर्शियल सिलेंडर अब राजधानी दिल्ली में 1833 रुपये में मिलेगा. हालांकि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने से होटल का खाना महंगा पड़ सकता है.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की नहीं बदली कीमत
तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमत की समीक्षा करती है. इस समीक्षा के बाद नई कीमत जारी की जाती है. तेल कंपनियों ने यह बढ़ोतरी सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए किया है. आम लोगों के लिए कुछ हद तक राहत की बात यह है कि घरेलू यानी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है, कोलकाता में 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 929 रुपये और महाराष्ट्र के मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 902.5 रुपये है. वहीं, चेन्नई में भी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 918.5 रुपये है.
अक्टूबर में बढ़ी थी कीमत
गौरतलब है कि इससे पहले पिछले महीने यानी अक्टूबर में भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाई थीं. 1 अक्टूबर 2023 को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 209 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. अक्टूबर में नई दरें लागू होने का बाद कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में खुदरा बिक्री कीमत 1731.50 रुपये हो गई थी जो अब नवंबर के नए रेट के बाद, 1833 रुपये हो गई है. अक्टूबर में भी सिर्फ कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम ही बढ़े थे, उस समय भी रसोई गैस की कीमत में बदलाव नहीं हुआ था.
सितंबर महीने में कीमत में हुई थी कटौती
गौरतलब है कि लगातार दो महीने से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में इजाफा हो रहा है. इससे पहले सितंबर में कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था. सितम्बर में तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर पर 157 रुपये की कटौती की थी, जिसके बाद दिल्ली में ये सिलेंडर 1522.50 रुपये और कोलकाता में 1636 रुपये में मिलने लगा था. उससे पहले, अगस्त में भी कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपये कम किए गए थे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।