होटल, रेस्टॉरेंट और अन्य जगहों पर इस्तेमाल होने वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Price) की कीमत में 100 रुपए की कटौती की है. हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दरअसल, तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को कमर्शियल एवं घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत (Domestic LPG Cylinder Price) की समीक्षा करती हैं. इसके बाद नया रेट जारी किया जाता है.
100 रुपए सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर 1 अगस्त को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 99.75 रुपए की बड़ी कटौती की है. नई कीमत एक अगस्त, 2023 यानी आज से प्रभावी हो गई है. दिल्ली में अब 19 किलो वाले इस सिलेंडर की कीमत 1,680 रुपए है.
कहां कितनी कीमत? इस कटौती के बाद, दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का भाव (LPG Cylinder Price) घटकर 1,680 रुपए रह गया है. मुंबई में यह घटकर 1,640.50 रुपए हो गया है. जबकि कोलकाता में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का भाव घटकर 1,802.50 रुपए हो गया है. वहीं, चेन्नई में गैस सिलेंडर की कीमत 1852.50 रुपए हो गई है.
जुलाई में बढ़े थे दाम इससे पहले चार जुलाई को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव हुआ था. जुलाई में 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 7 रुपए की मामूली बढ़ोतरी की गई थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर भी घरेलू स्तर पर एलपीजी सिलेंडर के दाम पर पड़ता है. अलग-अलग राज्यों में गैस सिलेंडर की कीमत अलग -अलग होती है. दरअसल, स्थानीय टैक्स में अंतर चलते अलग-अलग राज्यों में गैस सिलेंडर की कीमत में अंतर दिखता है.
घरेलू गैस की कीमतों में बदलाव नहीं घरेलू सिलेंडर यानी 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलवा नहीं हुआ है. राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 1103 रुपए प्रति सिलेंडर है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में आखिरी बार बदलाव 1 मार्च 2023 को हुआ था. तीन सालों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दोगुनी हो गई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।