लॉन्ग वीकेंड की उम्मीदों पर फिरा पानी! रविवार 31 मार्च को भी खुले रहेंगे आईटी ऑफिस और बैंक

इनकम टैक्स विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सभी आयकर दफ्तर वित्त वर्ष एक आखिरी 3 दिन खुले रहेंगे.

लॉन्ग वीकेंड की उम्मीदों पर फिरा पानी! रविवार 31 मार्च को भी खुले रहेंगे आईटी ऑफिस और बैंक

Good Friday Long Weekend:  अगर आपको भी बैंक ब्रांच में कोई काम हो तो आप 30 और 31 मार्च यानी शनिवार या रविवार को करवा सकते हैं. सभी एजेंसी बैंक रविवार, 31 मार्च 2024 को आम लोगों के लिए खुले रहेंगे. भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को लेनदेन के लिए खुला रखने का आदेश दिया है, ताकि वित्त वर्ष 2023 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब किया जा सके.

लॉन्ग वीकेंड की उम्मीदों पर फिरा पानी

गौरतलब है कि इस साल मार्च महीने के अंतिम तीन दिन अवकाश की उम्मीद थी. 29 मार्च को गुड फ्राइडे, 30 मार्च को शनिवार और 31 मार्च को रविवार होने के चलते मार्च महीने के आखरी तीन दिन लॉन्ग वीकेंड के रूप में देखे जा रहे थे. लेकिन चालू वित्त वर्ष ख़त्म होने के चलते ये 3 दिन आयकर विभाग और एजेंसी बैंक खुले रहेंगे. सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि एजेंसी बैंकों को एडवाइजरी जारी कर कहा है कि वे सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाएं 31 मार्च, 2024 (रविवार) को खुली रखें. बैंक इस दिन प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी बैंकिंग सेवाएं दे सकेंगे.

आयकर विभाग के दफ्तर भी खुले रहेंगे

इनकम टैक्स विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सभी आयकर दफ्तर वित्त वर्ष एक आखिरी 3 दिन खुले रहेंगे. इसके साथ ही, आयकर विभाग ने भी सूचित किया है कि 29 मार्च, 30 मार्च और 31 मार्च को आयकर विभाग के कार्यालय खुले रहेंगे. आमतौर पर हर साल आयकर विभाग टीडीएस कटौती के लिए महत्वपूर्ण तारीख होने के कारण अंतिम तीन दिन अवकाश के बावजूद सभी आईटी ऑफिस खुला ही रखता है. दरअसल, 194एम या 194 आईए भी 30 मार्च तक भरने होते हैं.

Published - March 20, 2024, 08:45 IST