रेल सफर के दौरान भी कर पाएंगे जोमैटो से फूड ऑर्डर, आईआरसीटीसी के साथ हुआ करार

इस डील के बाद बुधवार के ट्रेडिंग सत्र में जोमैटो के शेयर अपने एक साल के हाई पर जाकर ट्रेड कर रहा

रेल सफर के दौरान भी कर पाएंगे जोमैटो से फूड ऑर्डर, आईआरसीटीसी के साथ हुआ करार

IRCTC-Zomato Update: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आईआरसीटीसी ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के जरिए ट्रेन में आपके बर्थ पर आपको आपके मनपसंद फूड डिलिवर कराएगी. इसके लिए आईआरसीटीसी ने जोमैटो के साथ करार किया है. आईआरसीटीसी के साथ इस डील के बाद बुधवार के ट्रेडिंग सत्र में जोमैटो के शेयर अपने एक साल के हाई पर जाकर ट्रेड कर रहा है. यानी इस खबर ने ज़ोमैटो के बाजार को उछल दिया है.

आईआरसीटीसी और जोमैटो की डील
स्टॉक एक्सचेंज के पास दाखिल किए गए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में आईआरसीटीसी ने बताया कि रेल यात्रियों को सफर के दौरान आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग के तहत अपनी पसंद का खाना ऑर्डर करने के लिए जोमैटो के साथ आईआरसीटीसी के ई-कैटरिंग पोर्टल के जरिए प्री-ऑर्डर मिल्स के डिलिवरी के लिए करार किया है. इस समझौते के तहत अब जोमैटो आईआरसीटीसी के ई-कैटरिंग पोर्टल के जरिए से प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (Proof of Concept) के रूप में प्री-ऑर्डर किए गए फूड की सप्लाई और डिलिवरी करेगा. पहले चरण में जोमैटो केवल पांच रेलवे स्टेशनों जिसमें नई दिल्ली, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी में शामिल है में खाना उपलब्ध कराएगा.

यात्रियों को मिलेगा मनपसन्द खाना
आईआरसीटीसी ने बताया कि पहले चरण में फूड की सप्लाई और डिलिवरी पांच रेलवे स्टेशनों पर की जा रही है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में इस सर्विसेज का विस्तार किया जाएगा. यानी दूसरे रेलवे स्टेशनों को भी जोमैटो के लिए फूड डिलिवर और सप्लाई के लिए जोड़ा जाएगा, ताकि सफर के दौरान यात्रियों को उनके पसंद की चीजें खाने को मिलें. आपको बता दें आईआरसीटीसी के ई-कैटरिंग पोर्टल पर जाकर आप मनपसंद फूड ऑर्डर कर सकते हैं.

जोमैटो के शेयर में उछाल
इस खबर के आने के बाद आज यानि बुधवार को जोमैटो के स्टॉक में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली. आज जोमैटो का स्टॉक दिन के ट्रेडिंग में अपने एक साल के हाई 115.10 रुपये पर जा पहुंचा. हालांकि बाजार में गिरावट के साथ इसका स्टॉक नीचे गिर गया और फिलहाल 110.60 रुपए पर कारोबार कर रहा है. दूसरी तरफ आईआरसीटीसी के शेयर में गिरावट दिख रही है और यह 703.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Published - October 18, 2023, 03:51 IST