iPhone 15 की ओवरहीटिंग को Apple करेगी दूर?

नए आईफोन मॉडल में हीटिंग की शिकायतें आ रही हैं

iPhone 15 की ओवरहीटिंग को Apple करेगी दूर?

नए iPhone 15 सीरीज को लॉन्च हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और यूजर्स इसे लेकर शिकायत कर रहे हैं. नए आईफोन मॉडल में हीटिंग की शिकायतें आ रही हैं. यूजर्स का कहना है कि यह टाइटेनियम फ्रेम है, जिसके कारण आईफोन गर्म हो रहे हैं. अब एप्पल ने इसे लेकर सफाई पेश की है. कंपनी ने कहा है कि अपडेट जारी करने के लिए इन डेवलपर्स के साथ काम किया जा रहा है.

नए iPhone 15- वेनिला iPhone 15 और iPhone 15 Pro मॉडल पिछले हफ्ते बाजार में आया है.इस फोन सेट के लिए दुकानों पर लाइनें लग रही हैं और यूजर्स को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है. अब हैंडसेट मिलने पर कई यूजर्स को हीटिंग को लेकर दिक्क्त आ रही है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब Apple ने इस समस्या को स्वीकारते हुए बयान दिया है. कंपनी ने उन कारणों की पहचान की है जिसकी वजह से नया आईफोन ज्यादा गर्म हो रहा है. एप्पल का कहना है कि वह जल्दी ही इस पर अपडेट जारी करेगी.

क्यों हो रही हीटिंग की प्रॉब्लम?
एप्पल का कहना है कि बैकग्राउंड एक्टिविटी बढ़ने के कारण फोन गर्म हुआ है. यानी जब आप नया iPhone सेट शुरू करते हैं तो इसमें अपनी पिछले से फोन के डेटा री-स्टोर करते हैं, तो यह ऐप्स, फ़ोटो और म्यूजिक जैसी चीजों को डाउनलोड करता है. बैकग्राउंड में चल रहे इन प्रक्रियाओं के चलते नया iPhone ज्यादा गर्म हो रहा है. इसके साथ ही, कंपनी ने iOS 17 में एक बग भी खोजा है, जिससे सेट ज्यादा गर्म हो रहे हैं. कंपनी ने कहा है कि इस समस्या को अगले सॉफ्टवेयर अपडेट में ठीक कर दिया जाएगा. इंस्टाग्राम, उबर और डामर 9 जैसे कुछ ऐसे थर्ड-पार्टी ऐप्स को इस समस्या की वजह बताया जा रहा है.

iPhone गर्म हो रहा है तो क्या करें?
अगर आप भी iPhone यूजर हैं और आपका फोन भी हीटिंग की समस्या से जूझ रहा है तो सबसे पहले अधिक तापमान से इसे बचाएं और उसे बंद कर दें और री-स्टार्ट करें. ओवरहीटिंग को रोकने के लिए iOS और iPadOS डिवाइस में पहले से फीचर दिया गया होता है. यदि नेविगेशन का इस्तेमाल करते समय आपका फोन बहुत अधिक गर्म हो जाता है, तो आपको एक अलर्ट दिखाई देगा. यानी आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं. iPhone या किसी अन्य डिवाइस के साथ फर्स्ट-पार्टी चार्जर का ही इस्तेमाल करें. अगर आपके फोन की बैटरी 80% से कम है, और आपका iPhone चार्जिंग या सामान्य इस्तेमाल के दौरान गर्म हो रहा है, तो बैटरी बदलें.

Published - October 2, 2023, 11:40 IST