Twitter का बड़ा नुकसान करने वाला है Instagram

मेटा ने अपने इस नए प्लेफॉर्म को सेलिब्रिटी और इंफ्यूएंशर्स के साथ टेस्ट करना शुरू कर दिया है.

Twitter का बड़ा नुकसान करने वाला है Instagram

ट्विटर (Twitter) पर पेड सब्सक्रिप्शन आने और ग़ैर ब्लू टिक अकाउंट्स की रीच घटने के बाद यूज़र्स इस प्लेटफॉर्म से मुंह मोड़ने लगे हैं. अब इसका फ़ायदा मेटा (Meta) की कंपनी इंस्टाग्राम (Instagram) उठाने जा रही है. इंस्टाग्राम नया टेक्स्ट बेस्ड ऐप (App) लाने जा रहा है जो ट्विटर की तरह होगा और इसका इस्तेमाल बिल्कुल फ्री होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेटा ने अपने इस नए प्लेफॉर्म को सेलिब्रिटी और इंफ्यूएंशर्स के साथ टेस्ट करना शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि हो सकता है ये ऐप अगले कुछ माह में चुनिंदा क्रिएटर्स को उपलब्ध करा दिया जाए.

क्या होंगे फ़ीचर?
एक सोशल न्यूज़लेटर ICYMI by Lia Haberman ने इस ऐप के इंटरफ़ेस का एक स्क्रीनशॉट दिखाया है. ये कुछ-कुछ इंस्टाग्राम के फ़ोटो ऐप जैसा ही दिख रहा है बस इसमें टेक्स्ट पोस्ट हैं. साथ ही इसमें ट्विटर की तरह पोस्ट के नीचे रिप्लाई थ्रेड्स से जुड़े मैसेज दिख रहे हैं. बताया जा रहा है यूज़र्स इसके साथ अपना इंस्टाग्राम जोड़ पाएंगे. इसमें यूजर्स को फोटो, वीडियो और इन पोस्ट के लिंक अटैच करने की सुविधा मिलेगी.

इंस्टाग्राम को होगा बड़ा फ़ायदा?
इंस्टाग्राम के इस नए ऐप के साथ बड़ी संख्या में लोगों के जुड़ने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि मौजूदा समय में इंस्टाग्राम के ट्विटर से कहीं ज्यादा यूज़र हैं. दुनिया भर में जहां 1.628 बिलियन लोग इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं वहीं ट्विटर इस्तेमाल करने वाले लोग क़रीब 373 मिलियन हैं. अपने पहले से बने इतने बड़े यूज़र बेस का इंस्टाग्राम को अपने नए प्लेटफ़ॉर्म पर बड़ा फ़ायदा होगा और देखा भी गया था कि ट्विटर के बदले रवैये के बाद ट्विटर के फ़ाउंडर जैक डोर्सी के बनाए गए दूसरे सोशल मीडिया ऐप जैसे Mastodon और Bluesky की मांग खूब बढ़ गई है.

Published - May 22, 2023, 03:18 IST