Indigo फ्लाइट टिकट हुई महंगी, 1000 रुपए तक बढ़ गए रेट्स

अगर आप भी दशहरा और दिवाली पर फ्लाइट से सफर करने की सोच रहे हैं तो अब आपको इसके लिए पहले से ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे

Indigo फ्लाइट टिकट हुई महंगी, 1000 रुपए तक बढ़ गए रेट्स

Indigo Ticket Price Hike: त्योहारी सीजन से पहले हवाई यात्रियों को बड़ा झटका लगा है. इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट टिकट्स के दाम बढ़ा दिए हैं. अगर आप भी दशहरा और दिवाली पर फ्लाइट से सफर करने की सोच रहे हैं तो अब आपको इसके लिए पहले से ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे. इंडिगो फ्लाइट्स के टिकट 1000 रुपए तक महंगे हो गए हैं. इंडिगो ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों रूट्स की फ्लाइट टिकटों में 300 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है.

क्यों बढ़ा किराया?
इंडिगो ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी ATF की बढ़ती कीमतों को देखते हुए ये फैसला लिया है. ये कीमतें 6 अक्टूबर 2023 को रात 00:01 से लागू हो जाएंगी. इंडिगो के इस फैसले से उनलोगों को फर्क पड़ेगा जो दिवाली, दशहरा या छठ पूजा पर घर जा रहे थे. IndiGo ने बढ़े रेट्स की जानकारी देते हुए बताया कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी के बाद एयरलाइन को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर फ्यूल चार्ज लगाना पड़ रहा है.

कितने महंगे हुए टिकट्स?
इंडिगो ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों उड़ानों पर फ्यूल चार्ज लेने का ऐलान किया है. एयरलाइंस ने इस चार्ज को दूरी के हिसाब से तय किया है. यानी दूरी के मुताबिक अलग-अलग दरें लागू की गई हैं. इसके तहत सबसे कम फ्यूल चार्ज 300 रुपए हैं तो वहीं सबसे अधिक 1000 रुपए हैं. कुल मिलकर आज रात 12 बजे से इंडिगो की फ्लाइट टिकट बुक करवाने पर आपको पहले से ज्यादा चार्ज देना होगा.

कितना देना होगा चार्ज?
इंडिगो की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 0-500 किमी पर 300 रुपए , 501-1000 किमी पर 400 रुपए, 1001-1500 किमी पर 550 रुपए , 1501-2500 किमी पर 650 रुपए , 2501-3500 किमी पर 800 रुपए और 3501 किमी से अधिक पर 1000 रुपए फ्यूज चार्ज वसूला जाएगा.

Published - October 6, 2023, 12:57 IST