Indian Railways: 20 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, जनरल कोच के यात्रियों को रेलवे का तोहफा

भारतीय रेल ने IRCTC के साथ मिलकर यात्रियों के लिए इस खास सुविधा की शुरुआत की है.

Indian Railways: 20 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, जनरल कोच के यात्रियों को रेलवे का तोहफा

इंडियन रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों के लिए शानदार तोहफा लेकर आया है. अब जनरल डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों को किफायती दर पर भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. यानी जनरल में सफर करने वालों को भी खाने-पीने की दिक्कत नहीं होगी. भारतीय रेल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के साथ मिलकर यात्रियों के लिए इस खास सुविधा की शुरुआत की है. इसके तहत 20 रुपए में इकोनॉमी मील (किफायती भोजन) और 50 रूपए में स्नैक्स मील (कॉम्बो भोजन) उपलब्ध कराया जा रहा है. देश भर के 100 रेलवे स्टेशनों पर लगभग 150 इकोनॉमी मील काउंटर उपलब्ध है.

जनरल का सफर भी होगा आसान
कई बार ट्रेन टिकट कन्फर्म न मिलने पर जनरल डिब्बे में सफर करना पड़ता है. लेकिन जनरल डिब्बे में रेलवे की तरफ से खाना और पानी उपलब्ध नहीं करवाया जाता. यात्री बाहर से खाने-पीने की सामाना खरीदने को मजबूर होते हैं. ऐसे में रेलवे की यह सुविधा यात्रियों के लिए बड़ा तोहफा है.

रेलवे का खास ‘इकोनॉमी मील’
रेलवे ने इस थाली को ‘इकोनॉमी मील’ नाम दिया है. इसकी कीमत 20 रुपए और 50 रुपए रखी गई है. 20 रुपए की थाली में सात पूरियां और आलू भाजी होंगी, जबकि 50 रुपये वाली थाली में चावल के व्यंजनों के साथ स्नैक्स मील भी मिलेगा. रेलवे ने गर्मियों के दिन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए सराहनीय पहल की है. जनरल डिब्बे के यात्रियों के लिए किफायती दर पर भोजन मिलने से उनका सफर पहले से ज्यादा सुखद होगा.

कहां और कैसे मिलेगा इकोनामी मील?
जनरल डिब्बे के यात्रियों तक आसानी से भोजन पहुंचाने एके लिए ये भोजन सभी प्लेटफार्मों पर सामान्य श्रेणी के कोचों के पास स्थित काउंटरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है. पिछले साल लगभग 51 स्टेशनों पर इस खास सुविधा की शुरुआत की गई थी. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि आगे चल कर इसे बाकी स्टेशनों पर भी शुरू किया जाएगा. पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले 20 प्रमुख स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

Published - April 24, 2024, 03:04 IST