Indian Railways: इन रूटों पर चलेगी समर स्‍पेशल वंदे भारत ट्रेन

इससे पहले, ओणम त्योहार के मौके पर केरल के यात्रियों की सुविधा के लिए भी एक स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई थी

Indian Railways: इन रूटों पर चलेगी समर स्‍पेशल वंदे भारत ट्रेन

Summer Special Trains: भारतीय रेल गर्मी की छुट्टियों और त्‍योहारों पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाता है. इंडियान रेलवे ने जानकारी दी है कि इस महीने समर स्‍पेशल वेदे भारत चलाई जाएंगी. भारतीय रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इस महीने के शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चेन्नई एग्मोर से नागरकोइल तक एक स्पेशल ट्रेन चलेगी.

भारतीय रेल ने दी जानकारी

भारतीय रेल ने स्पेशल वंदे भारत ट्रेन के रूट्स के बारे में बताया है. प्रेस रिलीज के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन संख्या 06057, चेन्नई एग्मोर से सुबह 5:15 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 2:10 बजे नागरकोइल स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में यही ट्रेन (ट्रेन संख्या 06058) नागरकोइल से दोपहर 2:50 बजे प्रस्थान करेगी और रात 11:45 बजे चेन्नई एग्मोर पहुंचेगी. चेन्नई एग्मोर से नागरकोइल के बीच इस ट्रेन का स्टॉपेज तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचि, डिंडीगुल, मदुरै, विरुधुनगर और तिरुनेलवेली स्टेशन पर होगा.

समर वैकेशन स्पेशल ट्रेनों का रूट

चेन्नई एग्मोर से नागरकोइल तक इन वंदे भारत समर वैकेशन स्पेशल ट्रेनों का ठहराव तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचि, डिंडीगुल, मदुरै, विरुधुनगर और तिरुनेलवेली में होगा. रेलवे ने कहा है कि अभी ये स्पेशल ट्रेन बस गर्मी छुट्टी के लिए की है, लेकिन आगे इसे बढ़ाया भी जा सकता है. अगर आप भी इस स्पेशल वंदे भारत ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

रेलवे खास मौके पर चलाती है स्पेशल ट्रेनें

त्योहारी सीजन में कई बार रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाती है. इससे पहले, ओणम त्योहार के मौके पर केरल के यात्रियों की सुविधा के लिए भी एक स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई थी . क्रिसमस और नए साल के दौरान भी कई वंदे भारत ट्रेनें चलाई गई थीं. साल 2023 में, भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए भी उत्तर भारतीय यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 283 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की थी.

रेलवे ने इन मार्गों पर भी चलाए समर स्‍पेशल ट्रेन

सीएसएमटी-मऊ स्पेशल (4 सर्विस)

01079 विशेष बुधवार दिनांक 10.04.2024 और 01.05.2024 को 22.35 बजे सीएसएमटी मुंबई से रवाना होगी और तीसरे दिन 11.10 बजे मऊ पहुँचेगी.
01080 विशेष शुक्रवार दिनांक 12.04.2024 और 03.05.2024 को 13.10 बजे मऊ से रवाना होगी और तीसरे दिन 00.40 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी.

स्टॉपेज
इस ट्रेन का स्टॉपेज दादर, ठाणे कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगाँव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, जंघई, जौनपुर, शाहगंज और आजमगढ़ है.

एलटीटी-कोचुवेली साप्ताहिक स्पेशल (24 सर्विस)

01463 साप्ताहिक विशेष ट्रेन 11.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 16.00 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.45 बजे कोचुवेली पहुंचेगी.
01464 साप्ताहिक विशेष ट्रेन 13.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शनिवार को 16.20 बजे कोचुवेली से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.50 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.

स्टॉपेज
इस ट्रेन का स्टॉपेज ठाणे, पनवेल, रोहा, चिपलून, रत्नागिरी, कंकावली, सिंधुदुर्ग, सावंतवाड़ी रोड, मडगांव जंक्शन, कारवार, कुमटा, कुंदापुरा, उडुपी, मंगलुरु जंक्शन, कासरगोड, कन्नूर, कोझिकोड, तिरूर, शोरानूर, त्रिशूर, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, कयांकुलम और कोल्लम जंक्शन है.

Published - April 9, 2024, 12:36 IST